बिग बॉस 14 के ‘वीकेंड का वार‘ में सलमान खान ने घरवालों को बड़ा झटका दे दिया है। जी दरअसल अगले हफ्ते शो का फिनाले होने वाला है। ऐसे में इस घोषणा के बाद से घरवालों के होश उड़े हुए हैं। बीते दिनों ही होस्ट सलमान खान ने कहा कि ‘अब फिनाले वीक आने वाला है और उसके बाद केवल चार कंटेस्टेंट घर में रहेंगे और इन चार कंटेस्टेंट्स के साथ शो जारी रहेगा। बचे हुए बाकी कंटेस्टेंट्स बैग्स पैक कर अपने अपने घर चले जाएंगे।'
Aaj raat sadasyon ke gharwale aayenge ke stage par, dene unka saath aur karne kuch bade sawaal.
— ColorsTV (@ColorsTV)
Dekhiye , 9 baje, par.
Catch it before TV on .
ऐसे में अब आज यानी रविवार को बिग बॉस के घर में मशहूर भाई बहन की जोड़ी टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ घर में आने वाले हैं। इस दौरान नेहा कंटेस्टेंट्स से कहने वाली हैं कि वो अपने भाई के लिए दुल्हन ढूंढ़ने आई हैं। उसके बाद वह कहेंगी कि जैस्मिन, निक्की और पवित्रा को उनके भाई को इम्प्रेस करना होगा। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए निक्की, टोनी कक्कड़ से खूब फ्लर्ट करेंगी। वहीं निक्की के फ्लर्टिंग से दंग नेहा कहेंगी, ‘ये भाभी तो बड़ी तेज निकली यार।’
वैसे नेहा और टोनी उनके गाने “शोना शोना” के प्रमोशन के लिए शो में आएँगे। वैसे नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के अलावा कल इस शो में चार-चार मेहमान नजर आने वाले हैं। इसमें से दो मेहमान यानी काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं और इनके अलावा कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद भी इस शो में दिखेंगे।