इन्हे बिग बॉस 13 के टॉप तीन कंटेस्टेंट मानते हैं गौतम गुलाटी
इन्हे बिग बॉस 13 के टॉप तीन कंटेस्टेंट मानते हैं गौतम गुलाटी
Share:

इन दिनों बिग बॉस 13 को लेकर कई खबरें आ रहीं हैं. ऐसे में बिग बॉस 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी सीजन 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के फेवरेट हैं और गौतम गुलाटी खुद भी बिग बॉस को फॉलो करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दूसरे सेलेब्स की तरह वह अपनी राय व्यक्त नहीं करते है लेकिन इस बारे में बातें जरूर करते हैं. हाल ही में वूट के शो बिग बज में आए गौतम गुलाटी ने शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नामों का खुलासा किया. जी हाँ, उन्होंने शो पर प्रियांक शर्मा के सवाल, ''आपके हिसाब से रियलिटी शो के टॉप-3 खिलाड़ी कौन होंगे? सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज गिल.''

का जवाब देते हुए कहा कि, ''पहले नंबर पर सिद्धार्थ शुक्ला, दूसरे पर शहनाज गिल और तीसरे पर असीम रियाज होंगे.'' वहीं बाद में प्रियांक ने ऑडियंस के मुताबिक उनके टॉप-3 कंटेस्टेंट बताए. जिसमें पहले नंबर पर सिद्धार्थ शुक्ला, दूसरे पर असीम रियाज और तीसरे पर शहनाज गिल हैं. वहीं शो पर गौतम गुलाटी ने शहनाज गिल को डेयरिंग बताया और गौतम ने कहा- ''मैं शहनाज से काफी इंप्रेस हूं. मैं उसे नहीं जानता था. वो मेरी बहुत बड़ी फैन हैं, उन्होंने मुझे मेरी गैरमौजूदगी में भी सपोर्ट किया. करिश्मा के सामने जिस तरह शहनाज ने मेरी बात की वो मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग था.''

वहीं जब गौतम गुलाटी से पूछा गया कि, ''उनके मुताबिक सीजन 13 का गौतम गुलाटी कौन हैं?'' पहले तो उन्होंने कहा, 'गौती एक ही हो सकता है. और फिर गौतम ने जवाब देते हुए बताया- शर्ट उतारने में असीम रियाज और अकेले खेलने में सिद्धार्थ शुक्ला.'' इसी के साथ गौतम ने सिद्धार्थ शुक्ला को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की जरूरत है.

Bigg Boss 13:सिद्धार्थ-आसिम के बीच फिर से हुई हाथापाई

विशाल ददलानी ने रंजग गोगोई पर साधा निशाना, हुई इंडियन आइडल से बाहर निकालने की मांग

KBC 11: 'ऐश्वर्या' पर पूछे गए इस सवाल का नहीं दे पायी जबाव, अमिताभ ने कहा- यह तो मुझे भी नहीं..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -