टीवी के जाने माने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से तमाम रिश्तों के बनने और बिगड़ने का गवाह रहा है। वहीं सीजन 1 से लेकर सीजन 13 तक इस घर में कई रिश्ते बने हैं, कई दोस्त बने हैं और कई दोस्तियां टूटी हैं। इसके साथ ही इस सीजन यानी 'बिग बॉस 13' में भी ऐसा बहुत कुछ देखने को मिला जहां घर में दोस्तियां हुईं और टूटीं, लव स्टोरी शुरू हुई और उसका अंत भी यहीं हो गया। परन्तु यदि हम ये कहें कि इस घर ने जितने रिश्ते बनाए नहीं उतने तोड़ दिए तो शायद गलत नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 'बिग बॉस 13' में इस बार कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आए जिनके लिए रिश्तों के मामले में ये शो शायद 'अशुभ' रहा है।
हिमांशी खुराना : फेमस पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ने जब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी तब उन्होंने ओपनली बताया था कि वो रिलेशनशिप में है। अपने ब्वॉयफ्रेंड का नाम उन्होंने चाओ बताया था। ये जानने के बाद भी उन्हें आसिम रियाज़ ने प्रपोज़ कर दिया था , जबकि हिमांशी ने आसिम का प्रपोज़ल एक्सेप्ट नहीं किया था । परन्तु शो से निकलने के कुछ दिन बाद की इस बात ऐलान कर दिया कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड चाओ से ब्रेकअप हो गया है।
रश्मि देसाई-अरहान : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और अरहान की लव स्टोरी के बारे में तो बिग बॉस का हर दर्शक जानता ही है। रश्मि और अरहान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये बात सबको पता थी, परन्तु शो के दौरान सलमान खान ने अरहान के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए जिनके बार में रश्मि को पता ही नहीं था। वहीं इन खुलासों से रश्मि बहुत दुखी हो गईं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने भी ये बोल दिया कि वो अरहान के साथ अब नहीं रहेंगी।
पारस छाबड़ा-आकांक्षा : बिग बॉस 13 के टॉप 6 कंटेस्टेंट पारस और आकांक्षा की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरीं है । फिलहाल शो में पारस को कई बार ये कहते हुए सुना गया कि वो आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं परन्तु वो ही उन्हें नहीं छोड़तीं, इन सब बातों के सुनने के बाद भी आकांक्षा उन्हें सपोर्ट करती रहीं थी। परन्तु पारस और माहिरा शर्मा की बढ़ती नजदीकियां आकांक्षा को खटकने लगीं और पारस को भी आकांक्षा की कुछ बातें जो उन्हें शो के दौरान पता चलीं, वो अच्छी नहीं लगी। इसके बाद शो से बाहर आते ही पारस ने कह दिया की उनका और आकांक्षा का अब कोई भविष्य नहीं है।
शहनाज गिल ने दिखाया टिकटोक पर जलवा, वीडियो हुआ वायरल