Bigg Boss10 के स्वामी जाएंगे जेल की सलाखों के पीछे

बिग बॉस के घर में रहने वाले स्वामी ओमजी फालतू की बहस नहीं सुनते है लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक डिबेट के वक्त एक महिला साथी के साथ बहस के वक्त पर उस पर हाथ उठा दिया था और यह होने के बाद वो चर्चा में आ गए थे। आपको यह भी बता दे की स्वामी पर पुलिस में मामला भी दर्ज है. व बिग बॉस10 के घर में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची.

वैसे आप जानते ही है की बिग बॉस के घर में आए दिन लड़ाई होती रहती है। खुद को संन्यासी कहने वाले स्वामी ओमजी महाराज इन दिनों 'बिग बॉस 10' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. यह भी पता चला है की दिल्ली पुलिस ने स्वामी पर चल रहे चोरी और आर्म्स एक्ट के केस में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बिग बॉस के घर का रुख किया तो स्वामी जी ने घर से बाहर निकलने से इनकार किर दिया. 

इस पर पुलिस ने कुछ डॉक्युमेंट्स पर उनके साइन (दस्तखत) ले लिए हैं. स्वामी पर भाई की दुकान में चोरी के आरोप के साथ ही साथ उसके पास से महिलाओं के अश्लील फोटोज बरामद की जा चुकी हैं, जिनसे वह उन्हें ब्लैकमेल किया करता था.

नोटबंदी के इस बड़े फैसले पर आलिया का मत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -