ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 शातिर चोरों से जब्त किए 125 चोरी के वाहन

ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 शातिर चोरों से जब्त किए 125 चोरी के वाहन
Share:

जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

जबलपुर। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब 15 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 125 चोरी के टू व्हीलर बरामद किए गए। आरोपियों ने चार शहरों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेहद सस्ते दामों पर महंगी मोटरसाइकिल बेच रहे हैं या फिर उन्हें गिरवी रख रहे है। यह सूचना मिलने के बाद जबलपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर ऐसे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तब उन्होंने दो पहिया वाहन चोरी करने की वारदात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने कुछ और चोरी की वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू की तो एक के बाद एक लिंक जुड़ते चले गए और लगभग 15 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पकड़े गए आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के 125 चोरी के वाहन बरामद किए गए। 

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और हरदा जिलों से इन वाहनों को चुराया है। इन वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोला जाता था और फिर इन वाहनों को लेकर मौके से फरार हो जाते थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा और जबलपुर एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि आरोपी बेहद सस्ते दामों पर चोरी के वाहनों को बेच देते थे या फिर उन्हें किसी परिचित के पास गिरवी रख देते थे जिससे किसी को शक भी नहीं होता था। लेकिन पुलिस ने आरोपियों की इन गतिविधियों पर नजर रखी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से अभी कुछ और चोरी की वारदातों का खुलासा होना बाकी है।

नेपाल के PM ने किए महाकाल के दर्शन, पत्नी की सलामती के लिए दान किए 100 रुद्राक्ष और 51 हजार रुपये

चाकू की नोक पर दो बदमाशों ने किसान से की लाखों की लूट

बस क्लिनर ने सीट रोकने के बहाने लिए युवती के नंबर, फिर बनाए शारीरिक संबंध

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -