सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही! बिना डॉक्टर के हुआ डायलिसिस, शख्स की हुई मौत
सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही! बिना डॉक्टर के हुआ डायलिसिस, शख्स की हुई मौत
Share:

लखनऊ: यूपी के लखीमपुर खीरी में सरकारी चिकित्सालय में लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है जिसके कारण एक मरीज की मौत हो गई. दरअसल जिला चिकित्सालय के डायलिसिस सेंटर में बिना डॉक्टर (नेफ्रोलॉजिस्ट) के एक शख्स की डायलिसिस कर दी गई जिससे उसकी जान चली गई. रोगी की मौत को लेकर हॉस्पिटल के सीएमएस मदनलाल ने बताया कि तहकीकात के आदेश दे दिए गए हैं. जिसने भी यूनिट को संचालित किया है उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि बिना किसी डॉक्टर की उपस्थिति के यूनिट को किसने और क्यों संचालित करने की इजाजत दी थी. 

वही इस मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के सीएमएस मदनलाल ने कहा की मुआयने के चलते मुझे पता चला कि एक रोगी की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, पहले भी जब चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अपर निदेशक के साथ उन्होंने डायलिसिस यूनिट का दौरा किया था तो चिकित्सक नहीं होने का मामला सामने आया था.

सीएमएस ने कहा, 'जिस दिन रोगी की मौत हुई उस दिन डायलिसिस यूनिट में कोई डॉक्टर (नेफ्रोलॉजिस्ट) उपस्थित ही नहीं थे. इस बात को लेकर पहले भी अपर निदेशक ने कड़ी चेतावनी दी थी कि बिना डॉक्टर के डायलिसिस यूनिट को संचालित न किया जाए.' सीएमएस मदनलाल ने कहा कि ये स्पष्ट हो गया है कि डायलिसिस यूनिट में चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे फिर भी यूनिट का संचालन किया गया जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जब तक पीपीपी मॉडल पर नेफ्रोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हो जाते हैं तब तक डायलिसिस यूनिट का संचालन बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने पिछले माह 11 अप्रैल को लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया था.

साधुओं ने की 10 वर्षीय मासूम से हैवानियत, बच्ची का हुआ ये हाल

सामने आई अस्पताल की दीवार से लटकी युवती के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, हुआ ये खुलासा

VIDEO! युवक को पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर 5 लोगों ने मिलकर जो किया उसे देख सिहर उठेंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -