भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री और शिक्षा को लेकर दिल्ली के सीएम अरविन्द्र केजरीवाल लगातार सवाल कर रहे है।
अरविन्द्र केजरीवाल ने शनिवार, 1 अप्रैल को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, कि "पढ़ा लिखा आदमी नाली से गैस निकालने की बात नहीं करेगा।" अरविन्द्र केजरीवाल ने कहा, ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी को विज्ञान के बारे में जानकारी बिलकुल नहीं है, और उन्होंने कहा कि जनता के मन में यह सवाल भी हो सकता है कि नरेंद्र मोदी की डिग्री फ़र्ज़ी हो।
गुजरात हाइकोर्ट के फैसले पर अरविन्द केजरीवाल क्या बोले?
प्रेस कॉन्फ्रेंस पर CM अरविन्द्र केजरीवाल ने कहा, कि "कम पढ़ा लिखा होने कोई गुनाह नहीं है।" हाइकोर्ट के आर्डर ने नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर शंका और बढ़ा दी।
लोगो को अभी तक जवाब नहीं मिल पाया की नरेंद्र मोदी कितने पढ़े लिखे हैं।
अरविन्द्र केजरीवाल ने कहा, अगर नरेंद्र मोदी के पास डिग्री है और सही है तो दिखाई क्यों जा रही है? डिग्री न दिखाने से दो सवाल दिमाग में आ रहे है, पहला यह सवाल है कि हो सकता है "नरेंद्र मोदी की डिग्री ही फ़र्ज़ी हो।" और दूसरा सवाल यह है कि "नरेंद्र मोदी के अंदर अहंकार हो कि ये कौन होते है डिग्री मांगने वाले", जनतंत्र में इस तरह का अहंकार ठीक नहीं है।
पीएम मोदी की प्रेस वार्ता से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार
हाई कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं माने केजरीवाल, PM मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर फिर उठाए सवाल
'मोदी-भागवत के कारण अमृतपाल मांग रहा अलग खालिस्तान', आखिर क्यों ऐसा बोले CM गहलोत?