बिग दीवाली सेल : LG का यह फ़ोन कर देगा आपको खुशहाल, मिल रही 14 हजार रु की छप्पड़फाड़ छूट
बिग दीवाली सेल : LG का यह फ़ोन कर देगा आपको खुशहाल, मिल रही 14 हजार रु की छप्पड़फाड़ छूट
Share:

त्योहारों के सीजन में अब LG भी रंग चुकी है. बता दें कि LG के एक धाँसू स्मार्टफोन जिसका नाम  LG G7 ThinQ है, वह फ्लिपकार्ट पर बम्पर छूट में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन पर 32 प्रतिशत तक की छूट कंपनी दे रही है. जानकारी के मुताबिक, इस पर 32 प्रतिशत यानी 16,010 रूपये तक की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं यह फोन ईएमआई पर भी उपलब्ध है और इस फोन पर 14,900 रूपये तक का एक्सचेंज आॅफर भी आपको मिलेगा. 

अगर आप बैंक आॅफर के तहत इस फोन को एक्सिस बैक के बज़ कार्ड से खरीदते हो तो आप को 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेंगी. कैमरे की बात क़ी जाए तो इस फोन के रियर में कैमरा 16 मेगापिक्सल का और 16 मेगापिक्सल का हैं. जबकि सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलेगा. वहीं इस फोन की स्क्रीन 6.1 इंच की है, जहां इसका रिज़ाॅल्यूशन 3120×1440 पिक्सल का बताया जा रहा हैं. 

फोन की मैमोरी की बात क़ी जाए तो इस फोन में 4 जीबी रैम आपको मिलेंगी और इंटरनल मैमोरी 64 जीबी क़ी हैं. फ़ोन में पॉवर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं. वहीं कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, 4 जी, 3 जी, 2 जी, यूएसबी, 3.5 एमएम का आॅडियो जैक, 4 जी एलईटी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया हैं. बता दें कि इस फोन की असल कीमत 50,000 रूपये हैं, जहां छूट के बाद 33,990 रूपये में यह फ़ोन आपको मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

अपनी हैसियत भूला SAMSUNG का यह फ़ोन, अब कौड़ियों के दाम में ले आएं घर

Vivo Y93 : स्पेसिफिकेशन लीक, फीचर दमदार, धाँसू और एकदम ठीक, इस दिन होगा महाआगाज

दुनिया ने देखा फर्स्ट लुक, शाओमी जल्द पेश करेंगी यह धाँसू स्मार्टफोन

शाओमी के इस फ़ोन पर महाछूट, बस एक बार करना होगा 3800 रु का भुगतान

दुनिया रह गई दंग, जब ONEPLUS 6T ने दिखाया रंग, भारत समेत पूरे विश्व के लिए बड़ी खबर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -