‘बिग बॉस 9’ का दूसरा प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस प्रोमो मे सलमान ने सारे प्रतियोगियो को ‘डबल ट्रबल' करने के लिए बोला है। ‘बिग बॉस 9’ के इस प्रोमो मे सलमान ने कहा है कि एक प्रतियोगी दूसरे प्रतियोगी को ट्रबल करेगा। ‘बिग बॉस 9’ के शो मे मशहूर हस्तिया दिखाई देने वाली है। इस बार शो मे पहले से भी ज्यादा मजा आने वाला है। इस बार शो की थीम भी कुछ अलग रखी गई है। सलमान खान ने बिग बॉस का प्रोमो पूरे 9 तरीको से शूट कराया है। ‘बिग बॉस 9’ के दो प्रोमो शूट हो चुके है। 9 तरीके से प्रोमो शूट को सलमान ने ‘नवरंग’ नाम दिया है। शो मे आपको प्रतियोगियो के इमोशंस भी 9 तरह से ही नजर आने वाले है।
बिग बॉस के कई प्रतियोगियो के नाम सामने आ गए है। उनमे से कुछ नाम ऐसे है जिन्होने शो मे आने से मना किया है। और कुछ लोगो ने शो मे आने के लिये शर्ते रखी है। शो शुरू होने पर ही पता चलेगा कि शो मे कौन है और कौन नहीं है। अब सभी को सलमान खान के शो बिग बॉस का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।