राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों और विधवाओं को मिलेगा 1 लाख अनुदान
राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों और विधवाओं को मिलेगा 1 लाख अनुदान
Share:

जयपुर: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य स्तरीय वेबिनार में राज्य पर मंथन के दौरान ने सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल एवं विधवा कल्याण योजना की घोषणा की है. इस योजना में कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बालक, बालिका और विधवा महिला को एक लाख का अनुदान दिया जाएगा.

इसके तहत अनाथ बच्चों को 18 साल की आयु तक 2500 रुपए की मासिक मदद मिलेगी, जबकि उन्हें 18 साल की उम्र पूरी होने पर 5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आज सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय वेबिनार में प्रदेश पर मंथन किया गया. जिसमें राज्य में 27 लाख बाल श्रमिकों की मौजूदगी पर चिंता प्रकट करते हुए सीएम गहलोत ने इस दिशा में काम की अहम ज़रूरत बताई.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सबको पता है चुनौती बड़ी है. यदि समस्या पूरी तरह खत्म करनी है सही स्टडी करनी होंगी. देखना होगा कि किन किन देशों में बाल मजदूरी नहीं है. किस देश ने बाल मजदूरी को कैसे समाप्त किया. आम आदमी की वो मजबूरियां खत्म करनी होंगी जिससे बाल मजदूरी अपने आप खत्म हो जाए.

NRHM घोटाला: झारखंड HC ने जांच पर जताया संदेह, कहा- CBI को दे सकते हैं केस

श्रीगंगानगर में फ्यूल की डबल सेंचुरी, पेट्रोल 107, तो डीजल 100 रुपए लीटर

आज GST काउंसिल की बैठक का नेतृत्व करेंगे निर्मला सीतारमण, वैक्सीन पर घट सकता है टैक्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -