नई दिल्ली: एयर इंडिया ने चीन के लिए सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. एयर इंडिया के फैसले के अनुसार, 20 जून तक के लिए चीन की सभी फ्लाइट्स स्थगित रहेंगी. इसके पहले एयर इंडिया ने 28 मार्च तक चीन के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल करने का फैसला लिया था.
दरअसल, कोरोना वायरस के कहर के कारण एयर इंडिया ने चीन के लिए उड़ान निरस्त करने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. कल देर शाम एयर इंडिया में हुई अहम मीटिंग में इस संबंध में फैसला लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, आज इस फैसले पर CMD एयर इंडिया आधिकारिक मुहर लगाएंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय यात्री वाहक एयर इंडिया ने बीते 4 फरवरी को चीन के सभी फ्लाइट्स कैंसिल करने का फैसला लिया था.
एयरलाइन ने कहा था कि घातक कोरोनावायरस के कहर की वजह से हांगकांग की उड़ान सेवाओं को स्थगित किया जाएगा. इस बात का ऐलान करते हुए एयरलाइन ने एक बयान में कहा था कि यह स्थगन शुक्रवार से 28 मार्च तक लागू रहेगा. इससे पहले एयर इंडिया ने 31 जनवरी से 14 फरवरी तक शंघाई के लिए अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी थीं. निर्धारित संचालन के बारे में एयर इंडिया शंघाई और हांगकांग के लिए उड़ानों का संचालन करती है.