छतरपुर में स्टील प्लांट लगाने की योजना: तोमर
छतरपुर में स्टील प्लांट लगाने की योजना: तोमर
Share:

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने के दौरान केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दोहराया है कि भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल की मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्टील प्लांट लगाने की योजना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा है कि मध्यप्रदेश के और भी जगहों पर हम आयरन कि खोज कर रहे है. तोमर ने कहा कि इसके लिए हमने एमपी के जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में सर्वे कराएंगे.

इस चर्चा में तोमर व सीएम के बीच में हुई बैठक में निर्देश दिये गये कि खान एवं इस्पात मंत्रालय में आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के साथ जिन परियोजनाओं के एम.ओ.यू. हुए हैं उनमें तेजी से कार्रवाई की जाए. तोमर ने कहा की मध्यप्रदेश की सरकार खनिज वाले क्षेत्रो में खनिज क्षेत्र को और भी बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव को तैयार कर उसे केंद्र की सरकार को भेज सकती है.

इस बैठक में कहा गया है कि स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया की छतरपुर जिले में स्टील प्लान्ट लगाने की परियोजना से करीब 5 हजार लोग को रोजगार मिलने कि संभावना व्यक्त की जा रही है. 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -