आज से इंदौर -भोपाल में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली
आज से इंदौर -भोपाल में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली
Share:

इंदौर: आज से मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है। आप सभी को बता दें कि इस प्राणली को लागू करने का नोटिफिकेशन बीते गुरुवार को जारी कर दिया गया है और अब आज से यह लागू हो गई है। बीते कल ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि, 'ADG स्तर के अधिकारी इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्रर बन सकेंगे।' इसके अलावा गृहमंत्री ने बताया था कि, 'भोपाल में 38 और इंदौर के 36 थाने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत आएंगे।'

आप सभी को बता दें कि गृह विभाग से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल और इंदौर में एक पुलिस कमिश्नर, 2 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 8 पुलिस उप आयुक्त होंगे। इसी के साथ भोपाल में 10 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त और 33 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे। वहीं इंदौर में 12 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त और 30 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे। इसी के साथ ही भोपाल और इंदौर में एक-एक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) होंगे।

इसके अलावा आपको हम यह भी बता दें कि बीते दिनों ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj singh chauhan) ने कहा था कि, 'भोपाल और इंदौर की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। सीमाओं का भी विस्तार हो रहा है। जिसे देखते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से ये फैसला लिया गया है।' जी हाँ, बीते दिनों ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, 'प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। पुलिस अच्छा काम कर रही है, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है। जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते कानून और व्यवस्था के लिए नई चुनौतियां सामने आई हैं जिनसे निपटने के लिए कमिश्नर सिस्टम लागू किया जा रहा है।'

शादी हो तो ऐसी! कार्ड का वजन 4 किलो तो कीमत हज़ारों में, खाने की एक प्लेट की कीमत उड़ा देगी होश

'तेरी औकात में रह, ना मोदी ना शाह तेरेको बचाएगा', दलित सांसद को मिला धमकीभरा पत्र

पीएनसी चैंपियनशिप: कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए टाइगर, अगले सप्ताह कर सकते है वापसी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -