आयकर विभाग ने की विदिशा में छपेमारी, करोडो की टैक्स चोरी उजागर
आयकर विभाग ने की विदिशा में छपेमारी, करोडो की टैक्स चोरी उजागर
Share:

भोपाल/हरदा/विदिशा। आयकर विभाग की टीम ने आज हरदा के बाद विदिशा में भी पेस्टीसाइड निर्माता कंपनी के 3 ठिकानों और एक ज्वेलर्स के यहां छापामारी की। हरदा में कल छापामारी के दौरान तक़रीबन 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है।

आयकर टीम 10 गाड़ियों के काफिले के साथ सुबह 6 बजे जा धमकी और पेस्टीसाइड निर्मित करने वाली कंपनी के मालिक केएल कुमार के निवास और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी के 2 ठिकानों पर छापे मारे गए। इसके अतिरिक्त विदिशा में ही अलंकार ज्वेलर्स के यहां भी आयकर की टीम ने छापे की कार्रवाई की। इस टीम में आयकर के अफसरों के अलावा भोपाल पुलिस और स्थानीय विदिशा पुलिस की छापे में मदद ली गई। छापे के लिए भीतर जाने के बाद पहरा लगा दिया और किसी भी बाहरी व्यक्ति को भीतर नहीं जाने दिया गया।

5 करोड़ की टैक्स चोरी

वहीं हरदा में गुरुवार को मारे गए आयकर छापे में 5 करोड़ रुपए की कर चोरी सामने आई है। आयकर की अपर आयुक्त माया माहेश्वरी ने जंजकारी देते हुए बताया कि ज्योति कंस्ट्रक्शन पर 2.5 करोड़ रुपए, आस्था ज्वेलर्स पर सवा 2 करोड़ रुपए और राधिका ज्वेलर्स पर 75 लाख रुपए की टैक्स चोरी का प्रकरण बनाया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -