भोपाल अस्पताल अग्निकांड: कांग्रेस ने माँगा चिकित्सा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा
भोपाल अस्पताल अग्निकांड: कांग्रेस ने माँगा चिकित्सा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा
Share:

भोपाल (Bhopal): भोपाल के एक अस्पताल में बीते सोमवार रात लगी भीषण आग में चार शिशुओं की मौत हो गई और अब यह मामला राजनितिक होने लगा है और इस पर एक के बाद एक नेताओं के बयान आने लगे हैं। अब तक मध्य प्रदेश सरकार के दावे थे कि 4 बच्चों की मौत हुई है लेकिन अब इन सभी के बीच विपक्षी कांग्रेस ने बीते बुधवार को कहा कि, 'सरकार द्वारा संचालित कमला नेहरू बाल चिकित्सालय में पिछले 48 घंटे में कुल 14 बच्चों की मौत हो गई है।'

केवल यही नहीं बल्कि कांग्रेस ने इस मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार का कहना है कि विशेष नवजात शिशु (एसएनसीयू) देखभाल इकाई में सोमवार रात लगी आग में चार शिशुओं की मौत हुई है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि सभी मौतों को उस घटना से नहीं जोड़ा जा सकता। इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, ‘‘सरकार केवल चार बच्चों की मौत को स्वीकार कर रही है, लेकिन तथ्य यह है कि पिछले 48 घंटे में अस्पताल में कुल 14 बच्चों की मौत हुई है और ये आंकड़े अस्पताल प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध कराए गए हैं।’’

आगे उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सरकार से हमारी मांग है कि इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग नैतिक आधार पर इस्तीफा दें।’’ वहीं इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है, ‘‘अस्पताल में हुई सभी मौतों को आग की घटना से जोड़ना सही नहीं है। आग लगने के चार घंटे के अंदर केवल चार बच्चों की मौत हुई। आमतौर पर विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में केवल उन्हीं बच्चों को भर्ती किया जाता है, जिनकी हालत गंभीर होती है, जो कम वजन वाले या समय से पहले पैदा होते हैं। आग की घटना की केवल चार शिशुओं की मौत हुई है।’’

अजान से सबकी नींद हराम होती हैं: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

इंदौर: 13 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी महिला लौटी घर, बोली- 'पैसे खत्म हो गए तो आ गई'

MP: बड़ी खबर! बिजली का बकाया बिल भरने पर मिलेगी 40 फीसदी की छूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -