गृह विभाग ने भिंड, मुरैना, सतना और शिवपुरी कलेक्टरों को भेजे नोटिस
गृह विभाग ने भिंड, मुरैना, सतना और शिवपुरी कलेक्टरों को भेजे नोटिस
Share:

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से खबर आ रही है की गृह विभाग ने भिंड, मुरैना, सतना और शिवपुरी कलेक्टरों पर सख्त तरीके से नाराजगी व्यक्त की है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने बंदूक-रिवाल्वर सहित अन्य लायसेंसी हथियारों को यूनिक नंबर देने में हो रही लापरवाही के लिए इन्हे जिम्मेदार माना है तथा विभाग ने भिण्ड, मुरैना, सतना और शिवपुरी के कलेक्टरों को इसके पिछड़ेपन के लिए नोटिस जारी किया है. गृह विभाग के सचिव डीपी गुप्ता ने इस बाबत कलेक्टरों को पत्र लिखकर साफ-साफ शब्दों में कहा है की यदि 30 सितंबर तक वे यूनिक नंबर जारी नहीं हुए तो हथियारों के लायसेंस निरस्त हो जाएंगे व ऐसी स्थिति में संबंधित कलेक्टर को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

बता दे की केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को नेशनल डेटाबेस ऑफ आर्म्स लायसेंस योजना लागू कर सभी राज्यों को लायसेंसी हथियारों पर यूनिक नंबर डालने का निर्देश दिए थे. मध्यप्रदेश में दस कलेक्टरों ने ही हथियारों पर शत-प्रतिशत यूनिक नंबर जारी किए हैं. जबकि 17 कलेक्टरों ने 50-85 फीसदी तक यूनिक नंबर दिए हैं.           

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -