किसान आंदोलन के बाद एक्शन में शिवराज, ताबड़तोड़ 10 कलेक्टर बदले, 11 नए चेहरे मैदान में
किसान आंदोलन के बाद एक्शन में शिवराज, ताबड़तोड़ 10 कलेक्टर बदले, 11 नए चेहरे मैदान में
Share:

भोपाल : एमपी में पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन में मचे उत्पात के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी करेंगे ठीक वैसा हुआ. आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मैदानी स्तर पर नए सिरे से प्रशासनिक जमावट को अंजाम दे ही दिया. इसमें 10 कलेक्टरों को हटाने के साथ 11 नए चेहरों को मैदानी मोर्चे पर तैनात किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सात जिलों के कलेक्टर के तबादले किये गए हैं. भोपाल कलेक्टर निशांत वरवड़े को अब इंदौर भेजा गया है वहीं, सीहोर कलेक्टर सुदाम पंढरीनाथ खांडे को भोपाल का कलेक्टर बनाया गया है. रेत खनन विवाद से सुर्खियों में आए हरदा कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को एक बार फिर हटा कर उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है.

गौरतलब है कि इस तबादला सूची में जिन 7कलेक्टरों को इधर से उधर किया गया है उनमें निशांत वरवड़े--भोपाल--इंदौर,सुदाम पंढरीनाथ खांडे--सीहोर--भोपाल,तरुण कुमार पिथोड़े--राजगढ़--सीहोर, राहुल जैन--रीवा--ग्वालियर,डीव्ही सिंह--आगर मालवा--बालाघाट,अभिषेक सिंह--उमरिया--खंडवा और प्रीति मैथिल--मंडला--रीवा शामिल हैं.

वहीं जिन कलेक्टरों को मैदानी मोर्चे से हटाकर सचिवालय या अन्यत्र पदस्थ किया है उनमें आशुतोष अवस्थी--देवास--ओएसडी मंत्रालय,डॉ. संजय गोयल--ग्वालियर--मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,एसएनएस चौहान--सिंगरौली--अपर सचिव मंत्रालय,विनोद कुमार शर्मा--मुरैना-- आयुक्त नगर निगम ग्वालियर,स्वाति मीणा--खंडवा--अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम,अभय कुमार वर्मा--सीधी--उप सचिव मंत्रालय,विकास नरवाल-- सागर--प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम,भरत यादव--बालाघाट--उप सचिव मंत्रालय,धनराजू एस.--सिवनी--उप सचिव मंत्रालय और श्रीकांत बनोठ--हरदा--उप सचिव मंत्रालय शामिल है.

यह भी देखें

योग दिवस : भोपाल में शिवराज ने किया योग, कहा : नशे को छोड़ योग को अपनाएं

किसानों का प्याज हर हालत में सरकार खरीदेगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -