भोजपुरी फिल्म “सड़क” और “धनिया” का संपन्न हुआ मुहूर्त
भोजपुरी फिल्म “सड़क” और “धनिया” का संपन्न हुआ मुहूर्त
Share:

कुछ ही समय में अपनी एक बड़ी पहचान भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री ने बना लिया है.  भोजपुरी सिनेमा की यशराज कही जाने वाली कंपनी “इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड” अनिल काबरा के दो नये प्रोजेक्ट यानि दो भोजपुरी फ़िल्म “सड़क” और “धनिया” का निर्माण एक साथ किया जा रहा है. दोनों फिल्मों के निर्माता सुनील जागेटिया हैं. जिन्होने ने इस फिल्म का मुहूर्त कर दिया है.

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पाण्डेय ने इस ​प्रसिध्द गीतकार को दिया कन्धा

भव्य पैमाने पर दोनों फिल्म का मुहूर्त राजस्थान में किया गया है. दोनों फिल्मों की शूटिंग 60 दिनों के लिए मुम्बई के कई दिग्गज सितारों को राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पर भेज दिया गया है. जहाँ दोनों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह “माही” हैं. वहीं बतौर हिरोइन सोनालिका प्रसाद व आयूषी तिवारी भी इनके साथ दिखाई देंगी. अन्य प्रमुख कलाकार के रूप में बृजेश त्रिपाठी, रमेश गोयल, राजकपूर शाही, सोनू पांडेय, सुधाकर मिश्रा, गोपाल राय, चन्द्रप्रकाश तिवारी, जे पी सिंह, पुष्पा शुक्ला, सज़्ज़ाद खान, अमित राजभर, चन्द्रकांत यादव, श्रुति शर्मा जय तिलक, उल्हास जी, सुनीता सिंह आदि नज़र आयेंगे.

कुली No.1 बॉक्स-ऑफिस पर मचा रहा धमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म “सड़क” झारखंड के नक्सलवाद की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसके निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. लेखक ए बी मोहन हैं. संगीतकार अनुज तिवारी हैं. डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, संजय कुर्वे व प्रसून यादव हैं.वहीं दूसरी फिल्म “धनिया” एक नारी प्रधान फ़िल्म बनाई जा रही है. औरत को आज इस समाज में पुरुषों के बराबर सम्मान दिया जा रहा है. इस कहानी की प्रेरणा बिहार के सीतामढ़ी की एक बेटी पर आधारित है, जिसे सिनेमा के रुपहले परदे पर दिखाया जाएगा.

'आम्रपाली दुबे' का डांसिंग वीडियो मचा रहा धमाल

'निरहुआ' का ये गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भोजपुरी 'गाना गाड़ी लोड' में निरहुआ का अंदाज है निराला, गाना हुआ वायरल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -