नई दिल्ली : भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को काफी तेजी से विकसित होते हुए देखा गया है. जैसे अब हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (भेल) के द्वारा हाल ही में मध्य पद्रेश में कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट कमिशन किया गया है. इस बारे में जानकारी पेश करते हुए भेल ने एक रिपोर्ट सामने रखी है.
जिसमे यह बताया गया है कि भेल ने अपने इस प्लांट को मध्य प्रदेश के सियोनी क्षेत्र में स्थापित किया है. जबकि साथ ही अधिक जानकारी में यह बताया है कि इस पावर प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता करीब 600 मेगावाट रहने वाली है. इस बारे में यह कहा जा रहा है कि इस प्लांट के शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के अलावा कई दूसरे राज्यों को भी बिजली की सप्लाई की जा सकेगी.
भेल की जानकारी में ही यह बात भी सामने आई है कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट झाबुआ पावर लिमिटेड और अवंथा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का ज्वाइंट प्रोजेक्ट है. बता दे कि अवंथा पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के द्वारा भेल के साथ पहले भी एक प्रोजेक्ट लगाने का काम किया जा चुका है. यह भी सामने आ रहा है कि भेल इस प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, मैन्युुफैक्चरिंग, सप्लाई, इरेक्शन, स्टीम टरबाइन, जेनरेटर एंड बायलर सर्विसेज देने का काम करने वाला है.