श्री महाकाल के दर्शनों के साथ शुरू होगी रेलवे की भारत दर्शन यात्रा
श्री महाकाल के दर्शनों के साथ शुरू होगी रेलवे की भारत दर्शन यात्रा
Share:

नई दिल्ली : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म काॅर्पोरेशन द्वारा अपने भारत दर्शन प्रोजेक्ट की शुरूआत इसी माह से की जा रही है। खास बात यह है कि आईआरसीटीसी की यह यात्रा हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश में प्रतिष्ठापित श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शनों के साथ प्रारंभ होगी। इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा पैकेज टूर कोड आदि जारी किया जा रहा है। इस यात्रा पैकेज में श्रद्धालुओं के लिए यात्रा करने, ठहरने आदि की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म काॅर्पोरेशन द्वारा भारत दर्शन यात्रा की शुरूआत 12 जुलाई से की जाएगी। इस दौरान यह यात्रा कार्यक्रम 23 जुलाई तक चलेगा।

इस यात्रा कार्यक्रम में श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योर्तिलिंग की यात्रा करवाई जाएगी। इस क्षेत्र के लिए आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ, कानुपर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांनपुर और हरदोई से रेल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस यात्रा पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 9960 रूपए का व्यय करना होगा। यही नहीं यात्रा का अगला चरण 26 जुलाई से प्रारंभ होगा। यह चरण 7 जुलाई तक चलेगा। इस यात्रा पैकेज में प्रतिव्यक्ति 10790 रूपए के व्यय पर तिरूपति बालाजी, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, बेंगलुरू और मैसूर की यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांनपुर आदि क्षेत्रों से ट्रेन मिल पाएगी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -