भक्ति कुलकर्णी नें अपने नाम किया पिलसन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब
भक्ति कुलकर्णी नें अपने नाम किया पिलसन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब
Share:

अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल मास्टर भक्ति कुलकर्णी नें पिलसन ओपन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब भी अपने नाम कर चुके है। अपने खेल जीवन में कई बेहतरीन परिणाम हासिल कर चुकी भक्ति के लिए पिछला वक़्त बहुत अच्छा नहीं चल रहा था पर पिलसन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उन्होने बेहतरीन प्रदर्शन करते लगभग एक राउंड पहले ही खिताब जीतना तय कर चुके है। भक्ति नें कुल 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 8 अंक बना चुके है । 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर जर्मनी के ओलाफ़ हैंजेल दूसरे तो चेक गणराज्य के एरेट जोनास तीसरे नंबर पर बने हुए है।

कुछ समय पहले खबरें थी कि प्रतियोगिता में मेजबान नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा ,USA के वेसली सो , हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना ,अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि, नॉर्वे के आर्यन तारी और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक में हिस्सा लेने वाले है । यह प्रतियोगिता राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाने वाली है । इस बार यह टूर्नामेंट 29 मई से 9 जून के दौरान खेला जाने वाला है। 

इसके पहले खबर थी कि बता दें कि काले मोहरो से खेलते हुए गुकेश नें सिसिलियन पेलिकान ओपनिंग में अब्दुसत्तारोव के राजा के ऊपर जोरदार आक्रमण करते हुए 47 चालों में शानदार जीत भी अपने नाम कर चुके है।  इतना ही नहीं यदि गुकेश आने वाले राउंड में 2700 का आंकड़ा छूते है तो वो ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे जबकि वह भारत के अब तक कुल छठे और आज तक के सबसे कम उम्र खिलाड़ी होने वाले है।

क्रिकेट खेलते वक़्त खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मैदान पर मौत

Ind Vs Aus: स्विंग के सामने फिर बिखर गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा

ATK मोहन बागान ने अपने नाम किया आईएसएल का खिताब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -