Bhai Dooj 2018 : इन SMS के जरिए अपने भाई-बहन को करवाएं स्पेशल फील
Bhai Dooj 2018 : इन SMS के जरिए अपने भाई-बहन को करवाएं स्पेशल फील
Share:

आज रक्षाबंधन की तरह ही सभी बहने अपनी भाइयों की कलाई पर कलावा बांधकर भाई दूज का त्यौहार मनाएंगी. वैसे तो आप अपनी बहन को गिफ्ट्स देकर भी उन्हें खुश कर सकते हैं लेकिन ये प्यारभरे मैसेज भेजकर आप बहनों को और ज्यादा स्पेशल फील करवा सकते हैं. सिर्फ भाई ही नहीं बल्कि बहने भी अपने भाई को ये sms भेजकर उन्हें भाईदूज की बधाई दें सकती हैं.

भाईदूज का त्यौहार यक़ीनन है ख़ास यूँ ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास भाईदूज की शुभकामनाएं

भाईदूज दिन है भाई बहन के प्यार का मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का हैप्पी भाईदूज

दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो सफलता आपके कदम चूमें और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे भाई दूज की शुभकामनाएं

आज मुझे उन क्षणों की याद आ रही है भैया जब हमने आपके साथ वक़्त बिताया था हैप्पी भाई दूज

भाई दूज का है ये त्यौहार लाए बहन खुब सारा प्यार सदा सलामत रहे भाई मेरा सुख दुःख में दे साथ मेरा तुम बहन को भूलो कभी ना पर्व उत्सव में बुलाना हमेशा मेरा आशीष सदा संग तेरे है दुआ का हाथ सदा सर तेरे

याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना यही होता है भाई बहिन का प्यार इसी प्यार का प्रतिक है भाई दूज का त्यौहार भाई दूज की शुभकामनाएं

दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे भाई दूज की शुभकामनाएं

बहिन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशिया अपार हैप्पी भाई दूज

दीप है जगमगाते झूम रहा संसार कहना चाहते है हम फिर से एक बार मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार

भाई दूज के शुभ अवसर पर आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे

भाई-दूज को इन संदेशों से बनाए ख़ास

भाई-दूज पर भाई-बहन ऐसे दें एक-दूजे को बधाई

भाई दूज पर बहन को देना है खास तोहफा, तो यहां डालें एक नज़र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -