बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

1- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2- माँ सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आये सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल

हर काम आपका हो जाये सफल…

3- मंदिर की घंटी,

आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए ख़ुशियों की बहार,

आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार…!!

4- तू स्वर की दाता है,

तू ही वर्णों की ज्ञाता।

तुझमें ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।

5- बसंत के आगमन से सराबोर मन,

करता है सहर्ष ख़ुशियों का अभिनंदन।

6- सरस्वती नमस्तुभ्यम

वरदे कामा रूपिणी!

विद्यारंभम करिश्यमी,

सिद्धिर बवाटू मे सदा!

7- इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है, जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे। वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

8- सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,

जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके

द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। बसंत

पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

9- सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब बसंत है आई

10- किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,

कॉपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी।

11- लेकर मौसम की बहार

आया बसंत ऋतू का त्योहार

आओ हम सब मिलके मनाये

दिल में भर के उमंग और प्यार

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी बसंत पंचमी

12- बहारों में बहार बसंत

मीठा मौसम मीठी उमंग

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग

हैप्पी बसंत पंचमी

13- पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,

रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।

आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी।

14- उमंग दिल में और आँखों में है प्यार

खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार

शरद की फुहार, किरणें सूरज की

हो शुभकामना आपको बसंत की

15- आई बसंत और खुशियाँ लायी

कोयल गाती मधुर गीत प्यार के

चारों और जैसे सुगंध छाई

फूल अनेकों महके बसंत के

16- लेके मौसम की बहार,

आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाये,

दिल में भर के उमंग और प्यार,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी।

17- मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको।

18- हलके-हलके से हो बादल,

खुला-खुला सा आकाश,

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,

आओ फैलायें खुशियों का पैगाम।

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

19- बलबुद्धि विद्या देहु मोहि!

सुनहु सरस्वती मातु!

राम सागर अधम को,

आश्रय तू ही देदातु!

आप सब को बसंत पंचमी की बधाई!

20- जीवन का यह बसंत खुशियां दें अनंत प्रेम

और उत्साह से भर दें जीवन में रंग हैप्पी बसंत पंचमी

बसंत पंचमी के दिन जरूर पढ़े श्री सरस्वती चालीसा

क्या आप जानते हैं बसंत पचंमी की कथा?

16 फरवरी को है बंसत पंचमी, बल-विद्या-बुद्धि की प्राप्ति के लिए पढ़े यह मंत्र

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -