एनिमल लवर के लिए सबसे बेस्ट हैं ये जगह, पास से देख पाएंगे जानवर
एनिमल लवर के लिए सबसे बेस्ट हैं ये जगह, पास से देख पाएंगे जानवर
Share:

दुनिया में ऐसे कई लोग होते हैं जिनको जीव-जंतुओं से बहुत प्यार होता है. वो हर पशु से प्यार करते हैं और ऐसे में उन्हें कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां पर काफी सार३े पशु हो तो उनके लिए वो किसी जन्नत से कम नहीं होगा. एनिमल लवर्स को शौक होता है हमेशा नए-नए जीव-जंतुओं को देखने का. ऐसी जगहों की जानकारी आज हम लेकर हैं जो एनिमल लवर्स के लिए बेहद ही खास है और यहां हर तरह के जानवरों को देखा जा सकता है.  

* फॉक्स विलेज, जापान 
जापान के मियागी में एक ऐसा भी गांव है जहां आपको हर जगह फॉक्स (लोमड़ी) देखने को मिल जाएंगी. यहां पर 6 तरह की अलग-अलग ब्रीड की 100 से ज्यादा लोमड़ियां हैं. ये सभी वहां के बड़े जंगली एरिया में घूमती रहती हैं. यहां आने वाले विजिटर्स इनके साथ खेल भी सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले 700 जैपनीज येन खर्च करने होंगे. 

* रैबिट आइलैंड 
रैबिट आइलैंड को ओकोनोशिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह हिरोशिमा का एक छोटा सा हिस्सा है. यहां पर खरगोश सैकड़ों की संख्या में हैं. जब टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं तो ये सारे खरगोश खाने के लिए उनके पीछे-पीछे भागते दिखते हैं. कई वर्षों पहले यह जगह जहर की टेस्टिंग के लिए जानी जाती थी. 

* जैलीफिश लेक 
अगर आपने पहले कभी जैलीफिश करीब से नहीं देखी है तो यह जगह आपके लिए काफी खास है. मैनचैस्ट आइलैंड में मौजूद इस लेक में हजारों जैलीफिश के साथ टूरिस्ट तैरने का मजा लिते हैं. कई साल पहले यहां समुद्र हुआ करता था, लेकिन पानी का लेवल कम होने से यहां जैलीफिश की संख्या बढ़ती चली गई. 

* क्रैब आइलैंड 
अगर आपको केकड़ों से डर लगता है तो आप यहां भूल से भी मत जाइए, क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियन आइलैंड पर करोड़ों की संख्या में केकड़े हैं और ये आपको कहीं भी दिख सकते हैं. जब इनका ब्रीडिंग सीजन होता है तो ये कई लाख की संख्या में पानी से बाहर आते हैं. माइग्रेशन के दौरान सरकार यहां की सारी सड़कें बंद कर देती हैं, ताकि ये केकड़े सुरक्षित अपनी यात्रा तय कर सकें.

स्विमिंग के शौक रखने वाले जा सकते हैं इन खास जगहों पर

कम बजट में कर सकते हैं इन खूबसूरत मुस्लिम देशों की यात्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -