रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजे ये संदेश, आपके रिश्ते होंगे और मजबूत
रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजे ये संदेश, आपके रिश्ते होंगे और मजबूत
Share:

भाई-बहन के प्रेम को मानाने वाला पर्व रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है। इसके लिए लोगों ने अपने से दूर रह रहे भाई -बहनो को सन्देश भेजने भी शुरू कर दिए है। लेकिन लोग अक्सर पुराने घिसे-पिटे मैसेज को ही फॉरवर्ड करते रहते है। अगर आप भी पुराने मेसेजेस भेजने के लिए मजबूर है तो अब निराश मत होइए, क्योकि हम आपके लिए ऐसे मेसेजेस लेकर आये है जिन्हे पढ़ कर आपके भाई-बहनों का आप पर प्यार उमड़ आएगा और वे जल्द से जल्द आपसे मिलने आपके पास आने की कोशिश करने लगेंगे। तो आइये देखते है ऐसे ही कुछ मेसेजेस। 

साथ पले और साथ बढे हैं
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया है राखी का त्यौहार
रक्षा बंधन की शुभकामनायें

रक्षाबंधन : भाई को पहनाएं घर पर बनी वैदिक राखी


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभकामनायें


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

रक्षा बंधन : जानें रक्षा बंधन की ये खास बातें


ओस की बूंदों से भी प्यारी है, 
मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। 
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है 
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है 
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है 
तेरी हिफाजत की खातिर ओ बहना 
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है 

यह भी पढ़े 

रक्षा बंधन 2018: इतिहास के पन्नों से

रक्षा बंधन : भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी से जुड़ी है रक्षाबंधन की कहानी

B'day Spl : काम के अभाव में खेती करने पर मजबूर हुई ये मशहूर एक्ट्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -