24 घंटे में तैयार होने वाले मकान से लेकर स्मार्ट ब्रा तक, यह है 2018 के बेस्ट इनोवेशन
24 घंटे में तैयार होने वाले मकान से लेकर स्मार्ट ब्रा तक, यह है 2018 के बेस्ट इनोवेशन
Share:

वाशिंगटन. दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मासिक पत्रिकाओं में से एक टाइम मैगजीन हर वर्ष दुनिया के सबसे  दिलचस्प और सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों की एक सूची साझा करती है और इस मैगज़ीन ने इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों की सूची भी हाल ही में जारी की है. 

इस बार टाइम मैगजीन ने इन आविष्कारों को सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन की सूची में सबसे ऊपरी पायदानों पर रखा है.

1.TV रिमोट जो स्पीकर भी बनेगा 

399 डॉलर की कीमत का यह स्पीकर अमेरिका की कंपनी सोनोज ने द्वारा बनाया गया है और इसे स्मार्ट स्पीकर नाम दिया गया है. यह दरअसल एक टीवी रिमोट है जो स्पीकर का काम भी करता है और इसकी साउंड क्वालिटी जबरदस्त है. इसमें वूफर्स की पूरी रेंज दी गई है. 

शेयर बाजार: आज भी गिरावट के साथ खुला बाजार, विशेषज्ञों को रिकवरी की उम्मीद

2 . स्मार्ट स्पोर्ट्स ब्रा 

यह मोशन सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ऐसी ब्रा है जो इसे पहनने वाली महिला के शरीर की हलचल के हिसाब से खुद को अपने आप एडजस्ट कर लेगी.  60 डॉलर (4271 रुपये) कीमत वाली इस ब्रा को रीबॉक कंपनी की डिज़ाइनर डेनियल विटेक ने डिजाइन किया है. 

3 . हर साइज के लोगों को फिट होने वाले कपड़े

जापान की कंपनी जोजो कपड़ों की एक ऐसी रेंज तैयार कर रही है जो शरीर को एडैप्ट कर उसके हिसाब से ढल जायेगे. इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में एक ऐसा ऐप भी लांच किया है जिसपर आप घर पर ही अपने शरीर का थ्रीडी स्कैन कर उसे कंपनी को भेज सकते है और फिर कम्पनी इसके अनुसार आपको  एकदम फिट कपड़े बनाकर आपके घर भेज देगी.

मोबाइल यूजर्स को झटका, बंद हो सकती है फ्री इनकमिंग कॉल सर्विस

 

4 .- 24 घंटे में बना 3 डी मकान
इसी साल की शुरुआत में अमेरिका के एक स्टार्टअप ने 350 वर्ग फीट के एक घर को मात्र 24 घंटे से भी कम समय में तैयार करके दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया था. इसके लिए वल्कन थ्रीडी प्रिंटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. इस तकनीक विकसित करने के लिए कंपनी को नौ माह का समय लगा था

5  - दीवार जैसा टीवी 
यह ख़िताब सैमसंग की 4-के क्यूएलईडी TV को दिया गया है. इस टीवी की खासियत यह है कि ये बंद होने के बाद  कमरे की दीवार के रंग के साथ पूरी तरह मिल जाती है और देखने वाले को ऐसा लगता है जैसे यहाँ पर कोई टीवी रखी ही नहीं है. इसकी अनुमानित कीमत  1099 डॉलर  है. 

 

ख़बरें और भी 

इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरुरी काम

Xiaomi के साथ बिजनेस का सुनहरा अवसर, बेहद कम निवेश कर कमा सकते है अच्छा मुनाफा

लोकसभा चुनाव से पहले इनकी पेंशन दोगुनी कर सकती है सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -