छठ पूजा इमेजेज एंड ग्रीटिंग और मेसेजेस कलेक्शन
छठ पूजा इमेजेज एंड ग्रीटिंग और मेसेजेस कलेक्शन
Share:

1- छठ पूजा आये बनके उजाला

खुल जाये आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

2- सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम

छठ पूजा को हम सब करे स्वागत

3- चाँद को चांदनी मुबारक

फूलों को खुशबू मुबारक

आपको छठ पूजा मुबारक दिल से

4- सुनहरी धुप बरसात के बाद

थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद

उसी तरह हो मुबारक आपको छठ पूजा 2019, छठपूजा 2018 के बाद छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

5- पूरे हो आपके सारे AIM

सदा बढती रहे आपकी FAME

मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती

और मिले a lot of Fun & Masti

आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से

हैप्पी छठ पूजा..!!!!

6- गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू

छठी मैया करे हर मुराद पूरी

बाटे घर घर लड्डू…

जय छठी मैया शुभ छठ पूजा

7- छठ माँ की जय हो,

धन, धन, समृद्धि से भरा रहे घर

हर कार्य में आपकी विजय हो

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

8- जो है जगत का पालनहार,

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

न कभी रुके, न कभी देर करे,

ऐसे है हमारे सूर्य देव,

आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.

हैप्पी छठ पूजा

9- एक खूबसूरती…!

“एक ताजगी…!

एक सपना….!

“एक सचाई…!

“एक कल्पना…!

एक अहसास…!

“एक” आस्था…!

एक विश्वास…!

यही है छठ की शुरुआत.

शुभ रहे आपका छठ का पर्व.

हैप्पी छठ पूजा

10- आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए.

यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!!!

भारत के इस राज्य में 24 घंटे से अधिक रुकने के लिए करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, सरकार ने दिए आदेश

साड़ी पहनकर नुसरत जहां ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल

सामना में शिवसेना का तंज, कहा- किसानों की मदद की जगह समर्थन जुटाने में जुटी भाजपा

सचिन की आलोचना पर सोना मोहपात्रा ने दी सफाई, कहा- 'यौन शिकारी...'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -