जानिए, 5 लाख से 15 लाख की रेंज में कौन सी कार है बेस्ट

अगर आप इस दिवाली कार खरीदने की तैयारी में है तो ये जान की आपके लिए कौन सी कार अच्छी है और कौन सी कार आपके जेब के अनुसार है | 5 लाख से 15 लाख के बीच मारुति‍ सुजुकी, ह्युंडई, महिंद्रा और रेनो के कई मॉडल्‍स हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में बताएँगे जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है ....

मारुति‍ सुजुकी बलेनो , पिछले महीने टॉप तेन कार में छठे पायदान पर रही इस कर की कीमत 5.25 लाख रुपए है वहीँ इसमें इंजन 1,197 सीसी का है साथ ही माइलेज 17.8km/l है |

इसके बाद ह्युंडई आई 10, इसकी कीमत कीमत 4.30 से 5.11 लाख रुपए है और इंजन 1.1 लीटर पेट्रोल के साथ है और माइलेज 19.81 km/l मिल रहा है |

इसके बाद मारुति‍ सुजुकी वि‍टारा ब्रीजा है इसकी कीमत 4.30 से 5.11 लाख रुपए है और इसमें इंजन 1248 सीसी का है वहीँ माइलेज 24.3 kmpl तक का मिलेगा |

ह्युंडई क्रेटा की कीमत 9.23 से 14.58 लाख रुपए है और इंजन 1528 सीसी का लगा हुआ है जो 126.2 बीएचपी का पावर देगा साथ ही माइलेज 17 kmpl तक का है |

ह्युंडई एलि‍ट आई२० की कीमत 5.3 से 8.2 लाख रुपए है और इंजन 1396 सीसी का है जो 88.73 बीएचपी का पावर देगा साथ ही माइलेज 22.54 kmpl तह है |

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -