नए साल पर भारत आएगी ये बेहतरीन कार
नए साल पर भारत आएगी ये बेहतरीन कार
Share:

जापानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी नई LS सेडान को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी भारत में इस कार के हाइब्रिड मॉडल को LS 500h के नाम से पेश करेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है. मन जा रह है कि लेक्सस LS 500h का सीधा मुकाबला BMW 7 सीरीज से होने वाला है. LS 500h के इंटीरियर की बात की जाएं तो कंपनी ने इस कार को हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन से लैस सीटें मुहैया कराई है.

कंपनी के मुताबिक इन सीटों को 28 तरीकों से अडजस्ट किया जा सकता है. ये कार 5.2 मीटर लंबी और 3.1 मीटर व्हीलबेस के साथ आएगी. वहीं इस कार में 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मुहैया करें गयी है. ये इंजन मोटर्स के साथ 354hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है.

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कार की बिक्री पहले ही शुरू की जा चुकी है जबकि भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इस कार का मुकाबला रहने वाली BMW 7 सीरीज 730Ld कार में 3 लीटर इन लाइन सिक्स सिलेंडर ऑयल बर्नर ट्यून वाला इंजन लगाया गया है.

 

नई कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

मारुती ने वापस बुलाई अपनी नई डिजायर कार

टाटा मोटर देगी नयी सौगात

2018 में लांच होगी Apache RTR 160 फेसलिफ्ट बाइक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -