इस महीने इन पावरफुल मोटरसाइकिल ने भारत में दी दस्तक
इस महीने इन पावरफुल मोटरसाइकिल ने भारत में दी दस्तक
Share:

अपनी पावरफुल बाइक्स को Benelli, Kawasaki, Ducati और CFMoto ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इन बाइक्स की कीमतें भारत में बिकने वाली कई कारों से ज्यादा हैं. इनमें पावरफुल इंजन दिए गए हैं जो शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. इन बाइक्स में 2019 Benelli Leoncino 500, Kawasaki W800 से लेकर CFMoto 650GT और Ducati Multistrada 1260 Enduro शामिल हैं. आज हम आपको इन 4 बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

2019 Benelli Leoncino 500 : कंपनी पावर के लिए 2019 Benelli Leoncino 500 में DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 8-वाल्व, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम 47.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.2019 Benelli Leoncino 500 की एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है.


Kawasaki W800 :Kawasaki W800 में पावर के लिए 773सीसी, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इनजेक्टेड, वर्टिकल-ट्विन मोटर दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 47.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,800 आरपीएम पर 62.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।Kawasaki W800 की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है, जिसकी डिलीवरी अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।

CFMoto 650GT : CFMoto 650GT में पावर के लिए 649 सीसी का मोटर दिया गया है जो 60 bhp की पावर और 58.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है.इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है.

Ducati Multistrada 1260 Enduro :आपकी जानकारी केे लिए बता दे कि नई Multistrada 1260 Enduro के Ducati Red वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है. वहीं, इसके Sand वेरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपये है. नई Multistrada 1260 Enduro में पावर के लिए 1,262 सीसी Testastretta DVT (Ducati Variable Timing) इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 156 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड Ducati Multistrada 1260 के मुकाबले Multistrada 1260 के फ्रंट में 19-इंच का वायर-स्पोक व्हील और रियर में 17-इंच का व्हील दिया है.

Bajaj Auto इन राज्यों के लिए लगा रही फ्री सर्विस कैंप, नही लगेगा कोई चार्ज

अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी चला पाएंगे बाइक, जानिए

Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -