जानिए KTM 390 Duke से Benelli Leoncino 500 कितनी है पावरफुल
जानिए KTM 390 Duke से Benelli Leoncino 500 कितनी है पावरफुल
Share:

भारत में बाइक लवर्स के लिए 2019 Benelli Leoncino 500 को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनालॉग टेकोमीटर मिलता है. वहीं, फ्यूल गेज, क्लॉक, माइलेज और ट्रिप के साथ गियर पोजिशन के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है. भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला KTM 390 Duke से है, जो कि एक लोकप्रिय बाइक है. हालांकि, दोनों की कीमतों में एक बड़ा अंतर है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स के मायने में ये दोनों ही बाइक्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

अगर चाहिए ज्यादा माइलेज तो इन बातों का रखे ध्यान

अगर बात करें KTM 390 Duke की तो कंपनी ने पावर के लिए 373.2 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध कराया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 43.5 hp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.KTM 390 Duke में स्लिपर कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.KTM 390 Duke के फ्रंट में 43 मिलीमीटर का USD फॉर्क्स दिया है. वहीं, इसके रियर में 150 मिलीमीटर ट्रैवल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.KTM 390 Duke के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. सेफ्टी के लिए इसमें 2-चैनल ABS फीचर भी दिया गया है.KTM 390 Duke की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है.

Honda और Bajaj की ये बाइक्स महीनेभर में होगी मंहगी, जानिए अन्य खासियत

कंपनी ने पावर के लिए 2019 Benelli Leoncino 500 में DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 8-वाल्व, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम 47.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.2019 Benelli Leoncino 500 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.2019 Benelli Leoncino 500 के फ्रंट में 50 मिलीमीटर अपसाइड फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.2019 Benelli Leoncino 500 के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल स्विचेबल ABS दिया गया है.2019 Benelli Leoncino 500 की एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है.

क्या मोदी सरकार के ​इन फैसलों से ऑटो सेक्टर की मंदी होगी समाप्त ?

ऑटो सेक्टर के खस्ता हाल में होगा सुधार, जानिए कैसे आएंगे 'अच्छे दिन'

ऑटो सेक्टर को मिली बड़ी राहत, नही बंद होंगे पेट्रोल और डीजल वाहन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -