Royal Enfield और Jawa बाइक्स को मुकाबला देने बेनेली की नयी बाइक लांच, जाने
Royal Enfield और Jawa बाइक्स को मुकाबला देने बेनेली की नयी बाइक लांच, जाने
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Benelli की नयी बाइक जो भारत में हाल ही में लांच हुई है Benelli ने रेट्रो-स्टाइल वाली अपनी पहली बाइक Imperiale 400 को भारत में उतारा है। इसका सीधा मुकाबला Jawa और Royal Enfield Classic 350 से होगा। Imperiale 400 साल 1950 में बनाई गई बेनेली-मोटोबी रेंज से प्रेरित है। Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपये रखी है। इसका लुक्स बेहद लुभावना है। यह क्लासिक अंदाज में है। इसके ज्यादातर हिस्सों में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें  राउंड हेडलैम्प, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इस बाइक में इस्तेमाल किए गए व्हील्स, टायर्स और ब्रेक जैसे कुछ कम्पोनेन्ट्स भारत से ही लिए हैं, इसी बजह से इसकी कीमत कुछ कम हुई है Benelli Imperiale 400 में 374cc का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 4 वाल्व इंजन लगा हैं जो। 5500rpm पर 21 PS की पावर और 4500rpm पर 29Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक का इंजन दमदार माना जा रहा है। इस बाइक फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच का व्हील लगा है। ब्रेकिंग के लिए इसके  फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें यह ड्यूल चैनल एबीएस से भी लैस है।

Benelli Imperiale 400 में रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिलता है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, ग्राहक Benelli की बेवसाइट या डीलरशिप पर सिर्फ 4000 रुपये में इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। अब देखना होगा भारत में यह बाइक कितना कामयाब होती है। क्योंकि यहां मुकाबला रॉयल एनफील्ड जैसे जमे हुए खिलाड़ी के साथ है जबकि इस रेस में जावा भी शामिल है। लेकिन Benelli को भरोसा है कि उनकी नई Imperiale 400 ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेगी। हम ग्राहकों को यही सलाह देंगे कि किसी भी नई बाइक को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से टेस्ट राइड करें, साथ ही यह जानें कि कंपनी के सर्विस सेंटर आपकी कितने नजदीक हैं। क्योंकि हर कंपनी प्रोडक्ट्स तो अच्छे बनती हैं लेकिन सर्विस देने के मामले में पीछे रह जाती हैं। 

चीन के बाजार में भारत के इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने रखा कदम, नया कीर्तिमान स्थापित

Blaupunkt ने भारत में लांच किया कार इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, जाने ख़ास

जान है प्यारी तो टायर्स का ऐसे रखे ध्यान, लम्बा चलेंगे साथ देंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -