Benelli TNT 300 और 302R की कीमत में 60,000 रु का डिस्काउंट
Benelli TNT 300 और 302R की कीमत में 60,000 रु का डिस्काउंट
Share:

अपनी 300 सीसी रेंज की मोटरसाइकिल्स की कीमतों में Benelli India ने 60,000 रुपये तक की कटौती की है. वहीं, स्ट्रीटफाइटर बाइक Benelli TNT 300 की कीमतों में 51,000 रुपये तक की कटौती हुई है. जबकि, फुल फेयर्ड Benelli 302R (Tornado 302R) की कीमते 60,000 रुपये सस्ती हुई हैं. Benelli India की तरफ से कीमतों में की गई कटौती के पीछे का कारण मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में की गई कटौती है. नई कीमतों के बाद Benelli TNT 300 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये हो गई है. वहीं, दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.10 लाख रुपये Benelli 302R की कंपनी द्वारा तय की गई है.

Vivo V15 Pro हुआ लॉन्च, ये होगी कीमत

भारत में Benelli TNT 300 लॉन्च हुई कंपनी की पहली बाइक है. वहीं, फुल फेयर्ड वाली 302R कंपनी की लाइन-अप में साल 2017 को शामिल हुई थी. ये दोनों ही मोटरसाइकिल्स कंपनी की एंट्री-लेवल लाइन अप में आती है. ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल इसके साथ ही हैं.

इतने समय के लिए जियो अपने ग्राहकों को देगा प्राइम मेंबरशिप

कंपनी ने पावर के लिए Benelli TNT 300 और Benelli 302R में 300 सीसी, इन-लाइन ट्विन-सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, DOHC, वाटर-कूल्ड, 8 वाल्व इंजन दिया गया है. इन बाइक्स का इंजन 11,500 आरपीएम पर 38.26 Bhp की मैक्सिमम और 10,000 आरपीएम पर 26.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये दोनों ही बाइक्स फ्यूल इंजेक्टेड हैं. इसके अलावा ये दोनों ही बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं. Benelli TNT 300 और Benelli 302R में ड्यूल चैनल ABS स्टैंडर्ड सुरक्षा के लिए  दिया गया है.

Amazon सेल में samsung के ये फोन आज से उपलब्ध

Amazon पर Xiaomi सीरीज के इस फोन की फ्लैश सेल

Flipkart Big Shopping Days Sale में मिलेंगे बम्पर ऑफर्स, ये है डेट

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -