Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देती है ये मोटरसाइकिल, जानें तुलना
Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देती है ये मोटरसाइकिल, जानें तुलना
Share:

देश में हाल ही में Benelli Imperiale 400 का BS6 वेरिएंट पेश हो गया है. भारतीय मार्केट में इसका कड़ी टक्कर इस सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 350 BS6 से है. वही, इन दोनों ही बाइकों में प्राइस को लेकर काफी बड़ा अंतर है. Imperiale 400 की प्राइस Classic 350 BS6 के मुकाबले बहुत ज्यादा है. जिस वजह से हम Classic का टॉप-एंड Stealth Black वेरिएंट से मुकाबला करने जा रहे है. 

Vespa ने इन स्कूटरों की बुकिंग की प्रारंभ

बता दे कि Benelli Imperiale 400 में 374cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर उपलब्ध कराई गई है. जोकि 6000rpm पर 21PS की पावर और 3500rpm पर 29Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है. इसके इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद है. साथ ही, Royal Enfield Classic 350 में 346cc का BS6, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 5250rpm पर 19.36PS की पावर और 4000rpm पर 28Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. ये इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मार्केट में बिकता है. जिसमें आपको Imperiale 400 का इंजन थोड़ा पावरफुल मिलता है. वही, टॉर्क में भी आपको ​केवल 1 Nm का ही अंतर देखने को मिलेगा.

Suzuki Gixxer SF 155 को इस बाइक से मिलेगी टक्कर, जानें तुलना

इसके अलावा Benelli Imperiale 400 BS6 का व्हीलबेस 1440mm, ग्राउंड क्लियरेंस 165mm, फ्यूल टैंक 12 लीटर, बैठक हाईट 780 mm और वजन 205 किलोग्राम का है. साथ ही, Royal Enfield Classic 350 BS6 का व्हीलबेस 1390mm, ग्राउंड क्लियरेंस 135mm, फ्यूल टैंक 13.5 लीटर, सीट हाईट 800mm और भार 195 किलोग्राम का है. वही, Benelli Imperiale 400 BS6 के सिल्वर वेरिएंट की प्राइस 1.99 लाख रुपये है.  Royal Enfield Classic 350 BS6 के स्टेल्थ ब्लैक वेरिएंट की प्राइस 1.84 लाख रु है. अगर आप लंबी बाइक राइडिंग पंसद करते हैं तो Royal Enfield के पास व्यापक राइडिंग दल मौजूद है. जिसमें आप कई Classic 350 राइडर्स के साथ लंबी बाइक राइडिग का मजा ले सकते है.   

महिंद्रा की कारों पर मिल रहा 3 लाख रु तक का बंपर डिस्काउंट

Suzuki Intruder BS6 पहले से अधिक हुई महंगी, जाने पूरी डिटेल्स

होंडा की दो पावरफुल बाइक में से कौन सी है बेस्ट, जानें तुलना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -