थ्रेडिंग से ज्यादा बेहतर है कटोरी वैक्स
थ्रेडिंग से ज्यादा बेहतर है कटोरी वैक्स
Share:

अनचाहे बालों से हर कोई परेशान रहता है. लड़कियां इसे हटाने के लिए वैक्स या फिर ट्रेडिंग दोनों का ही सहारा लेती हैं. दोनों के बारे में आपको पता होगा. अनचाहे बालों को क्लीन करने के लिए कटोरी वैक्स और थ्रेडिंग दो ही तरीके हैं. लेकिन कटोरी वैक्स थ्रेडिंग से ज्यादा बेहतर माना जाता है. अगर आप भी नहीं जानते हैं इसके बारे में तो हम आपको बताने जा रहे हैं कटोरी वैक्स के क्या फायदे होते हैं. 

इसमें एक मेटल की कटोरी में वैक्स होता है. जब आपको वैक्स करना हो, उसे गर्म कर लें. गर्म इतना करें, जितना आपकी स्किन आराम से सह ले. इसके बाद ब्रश की मदद से स्किन पर उन जगहों पर लगाएं, जहां से आपको बाल क्लीन करने हैं. दो से तीन मिनट बाद, जब वैक्स टाइट लगने लगे तो इसे बालों की ग्रोथ के उल्टी डायरेक्शन में खींचकर निकाल लें.

* क्लीन और क्लीयर लुक
अगर आपके फेस पर ज्यादा बाल हैं, तो कटोरी वैक्स आपके लिए बेस्ट है. यह बालों को जड़ से क्लीन करता है. वहीं थ्रेडिंग में बाल जड़ से खत्म नहीं होते, केवल ऊपर की तरफ से होते हैं.

* घर पर ही आप खुद कर सकती हैं
जहां आप कटोरी वैक्स खुद ही आसानी से घर पर कर सकती हैं वहीं, थ्रेडिंग करना काफी मुश्किल होता है. खुद से थ्रेडिंग करने के लिए आपको काफी एक्सपर्ट होना चाहिए वरना आपकी छोटी सी भूल से स्किन को चोट पहुंच सकती है.

* लंबे वक्त तक रहता है असरदार
थ्रेडिंग करने के कुछ ही दिनों बाद चेहरे के अनचाहे बाल वापस आ जाते हैं. पर वैक्स इन्हें जड़ से खत्म करता है और इसलिए लंबे वक्त तक हेयर वापस नहीं आते हैं. ये अनचाहे बालों के साथ चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स की परेशानी से भी राहत दिलाता है.

* थ्रेडिंग की तुलना में कटोरी वैक्स में दर्द कम
ऐसा नहीं है कि कटोरी वैक्स में आपको बिल्कुल दर्द नहीं होता है पर थ्रेडिंग की तुलना में ये काफी कम होता है. थ्रेडिंग में जहां इसे कराते वक्त आपको लगातार दर्द से गुजरना पड़ता है. वहीं, वैक्सिंग में बस इसे हटाते वक्त आपको हल्के दर्द का सामना करना पड़ता है.

अच्छी सेल्फी लेनी है तो अपने मेकअप पर दें ध्यान

शादी के पहले दूल्हे ऐसे कराएं ग्रूमिंग

नैचरल तरीके से निकाले होली का रंग, चेहरे को नहीं होगा नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -