कैसे निखारे ब्लीचिंग से चेहरे का रंग
कैसे निखारे ब्लीचिंग से चेहरे का रंग
Share:

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। और जब भी खूबसूरती की बात की जाए तो सबके मन मे दाग रहित गोरे चेहरे की छवि आती है। लेकिन कुछ लोगो के चेहरे पर पिम्पल्स के दाग होते है तो कुछ लोग अपने चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से परेशान रहते है, लेकिन इन सारी परेशानियों के होने के बाद भी  सुन्दर दिखने का एक उपाय है। आप अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए ब्लीच का सहारा ले सकते है। ब्लीच के जरिए न केवल अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है, बल्कि सौंदर्य भी बढ़ता है। 

 जाने ब्लीचिंग से होने वाले फायदे 

1. ब्लीचिंग करने से मृत कोशिकाएं हट जाती है। 
2. इसे करने से सन बर्न कम होता है। 
3. त्वचा मे निखार लाने मे भी यह फायदेमंद है। 
4. इससे त्वचा के रोम छिद्र खुलते है। 
5. ब्लीच करने से चेहरे पर ग्लो दिखता है। 

ब्लीच करने से पहले ध्यान देने वाली बाते  

1. ब्लीच करने से पहले स्किन को साफ़ करना जरुरी है इसके लिए आप क्लीन्ज़र का इस्तेमाल कर सकते है। 
2. फेस ब्लीच करने से पहले ब्लीच क्रीम से स्किन पर मसाज करना जरुरी है। इससे स्किन सेफ रहती है। 
3. ब्लीचिंग क्रीम लगाने से पहले इसे इस्तेमाल का तरीका जरूर पढ़े। हर ब्लीच फेस पर लगाकर रखने का वक्त अलग-अलग होता है। 
4. जिस किसी को भी चेहरे पर मुँहासे है वो ब्लीच बिल्कुल भी ना करवाएं। इससे मुँहासे भी बढ़ सकते है। 
5. एक्टिवेटर पाउडर और क्रीम का मिक्सचर बनाते समय सिर्फ प्लास्टिक के चम्मच का ही इस्तेमाल करे। 

क्यों करना चाहिए ब्लीचिंग 

हम सभी को धुप मे जाना पड़ता है और प्रदुषण का भी सामना करना पड़ता है। जिस वजह से हमारे चेहरे का कलर काला दिखने लगता है, लेकिन  ब्लीचिंग की मदद से हम चेहरे को अच्छा दिखा सकते है। ब्लीचिंग करने से हमारे फेस को फेयरनेस तो मिलती ही है साथ ही सन टैनिंग से भी सुरक्षा मिलती है। ब्लीच धूल और मिटटी से हमारी बंद त्वचा के छेद को खोलने का काम करती है और मृत कोशिकाओं को भी हटाती है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -