जब लड़कियों को सोने की बालियां गिफ्ट देने स्कूल पंहुचा भिखारी
जब लड़कियों को सोने की बालियां गिफ्ट देने स्कूल पंहुचा भिखारी
Share:

अहमदाबाद। मेहसाणा स्थित मागपुरा के शासकीय स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उस समय हैरान हो गए जब दो वक्त की रोटी भीख मांगकर खाने वाला एक भिखारी 10 लड़कियों के लिए सोने की बालियां लेकर पहुंचा. यह भिखारी भीख तो मांगता है लेकिन अपने लिए नही, सिर्फ गरीब लड़कियों के लिए. जो भी पैसा उसे भीख में मिलता है उससे वह गरीब लड़कियों के लिए तोहफा खरीदता है.

इस भिखारी का नाम खिंभाजी प्रजापति है. आपको बता दे की यह पहली बार नही हुआ की जब खिंभाजी शासकीय स्कूल में गिफ्ट लेकर पहुंचे हों. हालांकि, बेटियों के लिए यह तोहफा बहुत अनोखा था. खिंभाजी अकसर सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चियों के लिए कपड़े, कॉपी-किताब उपहार के रूप में बांटते रहते हैं.

इस बार जब खिंभाजी गिफ्ट लेकर पहुंचे तो उन्हें देखकर सब दंग रह गए. क्योकि वह इसबार तोहफे में कॉपी-किताब नही बल्कि सोने की बालियां थी. खंभाजी का यह फोहफा सबको हैरान कर देने वाला था. खिंभाजी मेहसाणा के सिमंधर स्वामी जैन देरासर मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -