बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों की श्रेणी में गिने जाने वाले डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे' जिसका की पूर्व में फर्स्ट लुक जारी किया गया था तथा इस फिल्म में हमे अभिनेता रणवीर सिंह व वाणी कपूर नजर आने वाले है. यह फिल्म आदित्य चोपड़ा की फिल्म है. आदित्य की इस फिल्म में अभिनेता रणवीर और वाणी पहली बार साथ काम कर रहे है.
यह जोड़ी बिलकुल ही अलग है. सुनने में आ रहा है की फिल्मकार आदित्य चोपड़ा बेटी आदिरा को उसके पहले जन्मदिन का नायाब तोहफा देना चाहते हैं। फिल्मकार उसके जन्मदिन यानी नौ दिसंबर को रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत 'बेफिक्रे' रिलीज करेंगेे। आदिरा, रानी मुखर्जी और आदित्य की पहली संतान है। बता दे की आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में फिल्म के कलाकार फ्रैंच में बात करते दिखाई देंगे.
इस फिल्म में पेरिस भी नजर आएगा व इस फिल्म की लव स्टोरी दूसरी लव स्टोरी से कुछ अलग होने वाली है. इस फिल्म की टैगलाइन भी बहुत अलग है इसकी टैगलाइन 'those who dare to love' है. आदित्य एक बार फिर कुछ अलग दिखाना चाहते है. रणवीर अपनी एक्टिंग से इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.