अमेरिका में कोरोना से अब तक गई कई जाने
अमेरिका में कोरोना से अब तक गई कई जाने
Share:

वाशिंगटन: आज आम जनता हो या कोई बड़ा व्यापारी हर कोई  कोरोना वायरस की चपेट में आने से लोगों की लगातार जाने जा रही हैम जिसके बाद से यह भी नहीं कहा जा सकता कि कोरोना वायरस और कितना बढ़ने वाला है. इतना ही नहीं अब तो कोविड ने पूरी दुनिया को बर्बादी की कगार पर लेकर खड़ा कर दिया है. और अब तो हर किसी के लवों पर एक ही प्रश्न है की कब तक इस वायरस के कहर से निजात मिल सकता है. 

कोरोना के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर: आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 6,139,466 हो गया है. जिनमे 186,857 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,408,908 लोग अब तक ठीक हो गए हैं. वहीं, ब्राजील में 24 घंटे में 41 हजार 350 नए केस सामने आए और 758 लोगों की जाने चकी गई है. यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,846,965 हो गई है. इनमें 120,498 लोगों की जाने जा चुकी है.  जबकि 3,006,812 लोग अब तक ठीक हो गए हैं. 

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार: भारत में कोरोना वायरस  के केस 35 लाख की संख्या पार हो चुकी है. रविवार को एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामलों में बड़ा उछालनज़र आया है. रविवार को एक दिन में 78,761 नए केस सामने आए, यह अब तक एक दिन में संक्रमित केसों का  सर्वाधिक आंकड़ा है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों  का आंकड़ा 27 लाख से अधिक हो गई है और जांच में तेजी आई है. आंकड़ों के मुताबिक  देश में संक्रमण के केस बढ़कर 35,46,705 हो गए हैं, जिनमें से 63,690 लोगों की जाने जा चुकी है चुकी है और 2,714,995 लोग ठीक हो गए हो.  

दुनियाभर में कोरोना में पसारे अपने पाँव, नहीं कम हो रहा मौत का आंकड़ा

पाक में कोरोना के बाद अब बारिश ने ली 125 लोगों की जान

चीन में गंभीर घटना का शिकार हुए लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -