बेदी बोले- बार-बार श्रीलंका के साथ भारत ने क्यों खेली सीरीज?
बेदी बोले- बार-बार श्रीलंका के साथ भारत ने क्यों खेली सीरीज?
Share:

भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी टीम इंडिया के मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से ज्यादा हैरान नहीं है. बेदी का मानना है कि विराट के अगुवाई वाली भारतीय टीम बिना किसी तैयारी के उतरी और श्रीलंका से खेलकर ‘समय बर्बाद’ किया. दरअसल भारत ने पिछले साल महज तीन महीनों के अंतराल पर श्रीलंका के साथ तीनों फॉर्मेट की दो सीरीज खेली. पहले भारतीय टीम श्रीलंका गयी जहां मेजबान टीम को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में क्लीन स्वीप किया.

इसके बाद श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आयी और यहाँ भी भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी. अब बेदी का सवाल ये है कि आखिर बार-बार श्रीलंका से सीरीज खेलकर समय क्यों बर्बाद किया गया. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की तैयारी के बारे में पूछने पर बेदी ने तीखे शब्दों में कहा, 'कोई तैयारी नहीं थी. हमने अपना समय श्रीलंका के साथ खराब किया. जब हमें साउथ अफ्रीका के लिए तैयारी करनी चाहिए थी उस समय डेढ़ महीने तक कमजोर टीम से खेलने का कोई मतलब नहीं है.'

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर बेदी ने कहा, 'इसे मुश्किल दौरा माना जा रहा था और इसके लिए कड़ी तैयारी की जरूरत थी. आपने श्रीलंका को श्रीलंका में हराया और इसके बाद आपने उन्हें भारत बुलाया, किसलिए? बेहतर होता भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते या इस दौरे के लिए स्वयं तैयारी करते.'

 

सिर्फ कोहली ही नहीं दक्षिण अफ्रीका पर भी लगा भारी जुर्माना

विराट बने क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर

बेटी की शादी में नहीं जायेगा ये महान फुटबॉलर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -