इस फिल्म की वजह से अमित त्रिवेदी ने छोड़ दी थी सारी उम्मीदें

इस फिल्म की वजह से अमित त्रिवेदी ने छोड़ दी थी सारी उम्मीदें
Share:

वर्ष 2015 में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा दोनों ही एक साथ एक स्क्रीन में नजर आए थे, उनकी स्क्रीन शेयर करने वाली मूवी का नाम था ‘बॉम्बे वेलवेट’. इस मूवी  को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था, इतना ही नहीं इस मूवी में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने बतौर असिस्टेंट निर्देशक के रूप में काम किया था. ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी थी, इससे लोगों ने बहुत उम्मीदें लगाई हुई थी. हालांकि, ये मूवी बुरी तरह से फ्लॉप ही साबित हुई. वहीं मूवी के गाने ने भी लोगों पर अपना खास जादू नहीं चला सके.

कुछ समय पहले खबरें आई थी कि इस मूवी म्यूजिक देने वाले अमित त्रिवेदी ने इस पर बात भी की थी, बीते कुछ दिनों पहले अमित ने इस इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर बनकर सामने आई थी. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए इस बारें में खुलासा किया था कि मूवी के लिए म्यूजिक बनाने में उन्होंने अपने पूरे 4 वर्ष भी लगा डाले थे,  इतना ही नहीं इस बारें में उन्होंने आगे कहा है कि ''शायद बहुत मेहनत चली गई थी उसमें, 4 साल लगे उसमें, अगर आप किसी चीज पर इतने सालों की एनर्जी डालते हो, तो आप कुछ अच्छे नतीजे की उम्मीद करेंगे, लेकिन उसके डिजास्टर साबित हो जाने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे.''

इतने करोड़ के बजट में बनी थी मूवी: बीते कुछ समय पहले अमित त्रिवेदी ने एक पॉडकास्ट में ये कहा था कि ‘बॉम्बे वेलवेट’ के गानों पर उन्होंने बहुत ही ज्यादा मेहनत की थी, इतना ही नहीं उस मूवी में जैज को पेश करना था, अब खबरें सामने आ रही है कि मूवी बॉम्बे वेलवेट को 115 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था. लेकिन ये मूवी मनहूस ही साबित हुई. गायक की इन सभी बातों से बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ा,  उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए जानकारी दी है कि जब इस मूवी को रिलीज़ किया गया था, तो उसके गानों ने लोगों पर कोई भी असर नहीं किया, इसके पश्चात से सिंगर की सारी उम्मीदें टूटने लग गई थी. उन्होंने इस बारें में कहा है कि वो खुद से सवाल करने लगे थे कि आखिर वो अपनी लाइफ और अपने म्यूजिक के साथ क्या कर रहे है और आगे क्या करने वाले है.

कुछ समय के बाद किया था कमबैक: खबरों की माने तो ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बारे में अमित ने बोला था कि ''सब कुछ डिजास्टर था, फिल्म आई और हट भी गई लेकिन चली नहीं. इतना बुरा तो नहीं होना था, खैर बुरा होता है पर इतना. बाद में उन्होंने वापस से अपने म्यूजिक पर काम करना शुरू कर दिया.'' हालांकि, बीच में उन्होंने ये भी सोचा था कि बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग और रोमांटिक ट्रैक इस समय लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे है. इसके पश्चात उन्होंने सोचा कि इस पर ही फोकस किया जाए, लेकिन बाद में गायक ने प्लान बनाया कि वह अपनी बाउंड्री से आगे बढ़कर और नए एक्सपेरिमेंट करके गाने बनाएंगे.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -