घर पर स्क्रब्बिंग करते है तो ध्यान रखे ये जरुरी टिप्स
घर पर स्क्रब्बिंग करते है तो ध्यान रखे ये जरुरी टिप्स
Share:

ब्यूटी  रूटीन की अगर बात  हर स्किन को स्क्रब की जरुरत होती है त्वचा को साफ करने के लिए आप अक्सर स्क्रब  करती होंगी, लेकिन कई बार स्क्रब करने का सही तरीका नहीं मालूम होने के कारण इसका सही तरीके से त्वचा को लाभ नहीं मिल पाता है। कब, कैसे, कितनी बार स्क्रब करना चाहिए ये सारी बातें भी जान लेना जरूरी है।आप स्क्रब किस समय करती हैं, शायद सुबह में जब आप स्नान करती हैं  हालांकि, किसी भी चीज को इस्तेमाल करने का एक सही समय होता है। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, स्क्रबिंग करने का सबसे सही समय है रात को सोने से पहले। रात में जब आप स्क्रबिंग करती हैं, तो त्वचा पर मौजूद दिनभर की धूल साफ होती है और पोर्स भी खुल जाते हैं। इससे त्वचा आपकी खुलकर सांस ले सकती है।

ध्यान देने  वाली बात ये है की रात को स्क्रब करने से त्वचा को पर्याप्त मात्रा में हवा मिलती है  दरअसल, सुबह स्क्रबिंग करने के बाद आप तैयार होकर घर से निकलती हैं। तेज धूप में मौजूद पराबैंगनी किरणें त्वचा पर सीधा असर करती हैं। बेहतर होगा कि आप त्वचा को रात में ही स्क्रब करें।स्क्रबिंग हर दिन करने से भी बचें। ऐसा करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। रूखी त्वचा है, तो महीने में तीन बार स्क्रब करें। त्वाच ऑयली है, तो महीने में दो बार स्क्रब करें। इससे आपकी त्वचा साफ होगी और कोई नुकसान भी नहीं होगा।

वही अगर इस्तेमाल की बात की जाए तो स्क्रब करने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन हट जाते हैं। चीनी से आप स्क्रब करें। चीनी त्वचा को मॉश्चराइज करती है साथ ही डेड स्किन को भी हटाती है। इसके अलावा, समुद्री नमक से भी चेहरे की स्क्रबिंग की जा सकती है। नमक चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को हटाकर त्वचा को पौषण देता है।

मिल्क पाउडर से बनाए ये बेहतरीन फेस पैक, पाए दमकती त्वचा

सर्दियों में इसके इस्तेमाल को न करे नज़रअंदाज़, नहीं तो चेहरा लगने लगेगा बूढ़ा

त्योहारों में पाए गोरी और निखरी त्वचा इन फैसपैक्स के साथ, जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -