घर में ही लें मिल्क स्पा, दूध से जैसी बन जाएगी त्वचा
घर में ही लें मिल्क स्पा, दूध से जैसी बन जाएगी त्वचा
Share:

आज के इस दौर में सभी को अपने लुक की चिंता ज्यादा होती है. इसे सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन अपने इस लुक और भी सुंदर बनाने के कुछ और उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप इस टिप्स को अपनाते हैं तो आपकी खूबसूरती और भी बढ़ सकती हैं. स्पा लेने से त्वचा खूरसूरत व स्वस्थ बनती है. आइये आपको बता देते हैं उन टिप्स के बारे में.

दूध पीना जितना आवश्यक और गुणकारी है उतना ही यह सुंदरता भड़ाने में सहायक है, इससे घर पर ही कमाल का स्पा किया जा सकता है. मिल्क स्पा से त्वचा हाइड्रेट होती है और त्वचा को सुंदर और कोमल बनाए रखने वाले प्राकृतिक तेल त्वचा में मौजूद रहते हैं.
 
* दूध और शहद स्पा

- 1 ½ कप दूध (सूखा या ताजा और फुल क्रीम)
- ¼ कप बेकिंग सोड़ा (इससे त्वचा साफ, कोमल और सौम्य बनती है)
- ¼ कप सेंधा नमक (मैग्नीशियम युक्त और आपकी त्वचा के लिए अच्छा है)
- ¼ कप कुनकुना शहद

* रोज-मिल्क स्पा

- 1 ½ कप दूध (सूखा या ताजा और फुल क्रीम)
- 2 से 3 कप घर पर बना गुलाब जल 
- दूध और गुलाबजल को अच्छी तरह मिलाएं, चाहें तो कुछ गुलाब की पत्तियां स्पा वाटर में डाल लें और दो-तीन बूंद रोज ऑयल भी मिला सकते हैं.

शरीर की थकान को झट से दूर करती है मसाज

अपने चेहरे के अनुसार ही सेट करवाए बाल, तभी बनेंगे परफेक्ट

स्टाइलिश और कूल कमरबंध जिन्हें आप साड़ी और जीन्स दोनों पर पहन सकते हैं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -