40 की उम्र में चेहरे के लिए अपनाएं खास ब्यूटी टिप्स
40 की उम्र में चेहरे के लिए अपनाएं खास ब्यूटी टिप्स
Share:

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ने लगती है, आपके सेल्स बनने कम हो जाते हैं. ऐसे में महिलाओं को खासकर 40 की उम्र में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए. इस उम्र में आपकी स्किन काफी लूस हो जाती है और आपका लुक थोड़ा अजीब लगने लगता है. उन्हें ऐसा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए जो त्वचा को सूट करे. जब स्किन सेल्स कम बनते हैं, तो त्वचा पैची हो जाती है. उसके टेक्सचर में बदलाव आ जाते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस उम्र में खुद का ख्याल कैसे रखें. 

40 की उम्र में बढ़ जाती है झुर्रियों की समस्या
40 वर्ष की उम्र की महिलाओं को झुर्रियों, साइंस ऑफ एजिंग, ग्रे हेयर, पिग्मेंटेशन होने की समस्या बढ़ जाती है. वैसे इसे लेकर अधिक परेशान नहीं होना चाहिए. आप कुछ डेली स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके अपनी त्वचा की देखभाल करके उसे हरदम जवां बनाए रख सकती हैं.

क्लिंनजर
त्वचा की देखभाल के लिए पहला स्टेप है क्लिंनजर का यूज. आपकी उम्र 40 या इससे ऊपर है तो आपको क्लिंनजर खरीदते समय ध्यान रखना होगा कि वो हल्का हो और पोषण से भरा हो. इस उम्र में आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है तो ऐसा ही क्लिंनजर लें, जिसमें सोप ना हो ताकि आपकी त्वचा और अधिक रूखी ना हो. उसमें कुछ प्राकृतिक गुण हो.

सोने से पहले करें चेहरा साफ
पूरा दिन दौड़-भाग करते समय आपकी त्वचा धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीने की शिकार होती है जो कि आपके पोर्स को बंद कर देती है. इससे एक्ने और कई त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं. जितना जरूरी क्लिंनजर होता है, उतना ही जरूरी टोनर और मॉस्चराइजर होता है, क्योंकि ये आपकी त्वचा को साफ कर उसे खोई हुई नमी देता है. सोने से पहले हर दिन चेहरा साफ जरूर करें.

वैसलीन
वैसलीन के अनगिनत फायदे हैं और 40 उम्र की महिलाओं के लिए ये वरदान हैं. आप वैसलीन को अपने चेहरे, होठ, हाथ, पैरों यहां तक की आइलिड्स पर भी लगा सकती हैं. आप छोटे-मोटे घाव पर भी वैसलीन लगा उसे सही कर सकती हैं. वैसलीन से मेकअप उतार सकती हैं. इसके लिए थोड़ी देर तक अपने चेहरे पर इसे लगाए रखें और फिर रूई की मदद से मेकअप हटा लें.

दो घरेलु तरीकों से निकाल सकते हैं चेहरे के अनचाहे बाल

फेस पैक लगाते समय इन गलतियों से ख़राब हो सकता है आपका लुक

इस तरीके से घर पर बना सकते हैं ग्लिटर लिपस्टिक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -