मेकअप करते समय कभी न करे ये गलतिया,पड़ता है उल्टा असर
मेकअप करते समय कभी न करे ये गलतिया,पड़ता है उल्टा असर
Share:

कई बार रोज़ाना मेकअप करने की आदत हमारी स्किन की कई समस्याओं का कारण बन जाती है। वो इसलिए नहीं होता क्योंकि आप हर रोज़ एक ही तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं बल्कि वो इसलिए होती है क्योंकि आप गलत समय पर मेकअप करती हैं।  क्या हैं वो काम चलिए जानते हैं। 

 

सोते वक्त - स्किन डल और डैमेज हो जाती है। न सिर्फ इससे पोर्स भर जाएंगे बल्कि इससे आपकी स्किन भी डल लगेगी। मेकअप चेहरे पर एक लिमिटेड समय के लिए ही होता है। अगर इसे आप ज्यादा देर के लिए करते हैं तो आपके पोर्स ज्यादा भर जाएंगे। इसी के साथ, स्किन रैश की समस्या भी हो जाएगी। मेकअप रात में चेहरे पर रहेगा तो चेहरा ज्यादा गर्म भी होगा और स्किन को सांस लेने की जगह भी नहीं मिलेगी। अब आप खुद समझदार हैं कि मेकअप कितना खतरनाक हो सकता है सोते वक्त

 

धूल भरी जगहों में ट्रैवल करते या रोड ट्रिप करते वक्त - भले ही कितना भी मैट बेस मेकअप कर लें, लेकिन धूल के कण चेहरे में चिपक सकते हैं।  धूल-मिट्टी से चेहरे को कितनी समस्या होती है ये तो आप जानती ही होंगी। अगर आप ट्रैवल कर रही हैं तो वैसे भी कम मेकअप करना चाहिए, लेकिन अगर धूल मिट्टी वाली जगह में ट्रैवल कर रही हैं या रोड ट्रिप कर रही हैं तो कोशिश करिए कि मेकअप न हो। चेहरा मॉइश्चराइज रहे और साथ ही साथ अगर ऑयली स्किन की प्रॉब्लम है तो आपके चेहरे के लिए हमेशा टिशू पेपर आपके साथ रहे। अगर ऐसा नहीं रहेगा तो वैसी ही समस्या होगी जैसी जिम के वक्त मेकअप करने से होती है।  

 

जिम या एक्सरसाइज करते वक्त -  पसीना आने के बाद स्किन और मेकअप मिक्स होकर काफी खराब स्थिति पैदा कर सकते हैं।  जिम जाते वक्त मेकअप नहीं करना चाहिए। जिम करते वक्त पसीना आने से स्किन पोर्स खुले होते हैं और उसमें मेकअप के कणं अंदर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो स्किन में पिंपल्स हो सकते हैं साथ ही साथ स्किन एलर्जी और कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।  

अक्सर लोग जिम में फुल मेकअप में आते हैं और इससे उनकी स्किन की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। आपको ये ध्यान रखना होगा कि इस समय मेकअप बिलकुल न करें। स्किन को फ्री छोड़ें। 

खाना बनाते वक्त - स्टीम से चेहरे पर मेकअप के कण पोर्स में जा सकते हैं और पिंपल की समस्या हो सकती है।  स्टीम अगर चेहरे पर पड़ती है तो स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। खुले हुए पोर्स का ख्याल रखना वैसे भी बहुत जरूरी है, लेकिन इसपर अगर आपके चेहरे पर मेकअप लगा हो तो वो घातक सिद्ध होगा। चेहरे के पोर्स में मेकअप जा सकता है और उसके साथ ही स्किन एलर्जी होने की समस्या हो सकती है। इसकी गुंजाइश काफी ज्यादा होगी। 

फेसिअल स्टीमिंग के इतने सारे फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

एक्ने या पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए साल्ट का करे ऐसे इस्तेमाल, जाने

मेकअप करने से नहीं है कोई परहेज तो स्किन केयर में जरूर करे ये केयर , जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -