लिपस्टिक लगते समय कहीं दाँतों पर न लग जाए इसलिए ये टिप्स आएंगे काम
लिपस्टिक लगते समय कहीं दाँतों पर न लग जाए इसलिए ये टिप्स आएंगे काम
Share:

अक्सर लड़किया लिपस्टिक लगते समय रेड लिपस्टिक के शादी पर फ़िदा हो जाती है हो भी क्यों ना रेड लिप्सटिक आपको ट्रेंडी और सेक्सी लुक जो देता है लेकिन  रेड लिप्सटिक आपको ट्रेंडी और सेक्सी लुक तभी दे सकती है जब आपका मुंह खुलने पर वो आपके दांतों पर लगी दिखाई न दे। सफेद दांतों पर लगी रेड लिप्सटिक आपका पूरा लुक तो बिगाड़ ही देती है साथ ही, आपको शर्मिंदा भी करती है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो करने से आपके दांतों पर लिप्सटिक नहीं लगेगी।

-एक और आसान तरीका है। मुंह के अंदर उंगली रखें और हाथों के आसपास ओ शेप बनाएं। अब धीरे-धीरे उंगली मुंह से बाहर निकालें। इससे आपके होंठों के अंदर लगी लिप्सटिक साफ हो जाएगी।

-लिप्सटिक लगाने के लिए लिप्सटिक बार की बजाए ब्रश का इस्तेमाल करें। उस पर आपका बेहतर कंट्रोल रहेगा और लिप्सटिक दांतों में नहीं लगेगी।

-होंठों में अंदर की तरफ लिप्सटिक लग जाएं तो अपनी छोटी उंगली से उसे साफ कर लें ताकि वो दांतों में न लगे।

-जब भी आप किसी तड़कते-भड़कते रंग जैसे कि रेड, औरेंज या डार्क पिंक की लिप्सटिक लगाएं तो उसके बाद टिशू को फोल्ड करके उसपर होंठों को थोड़ा दबाएं, जिससे कि एक्स्ट्रा लिप्सटिक निकल जाए।

तो बस, इतना आसान है दांतों पर लिप्सटिक लगने से बचाना। इन टिप्स को अपनाएं और फिर अपनी लिप्सटिक सबको दिखाएं।

अनार की पत्तियों के ऐसे इस्तेमाल से दूर होंगी स्किन की ये सभी समस्याए, जाने

मेकअप ब्लशर भी देते है आपकी उम्र का पता, इसलिए ऐसे करे इन्हे इस्तेमाल

प्रोफेशनल की तरह ऑय मेकअप करने के लिए ये टिप्स आएगी आपके काम ....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -