रूखी त्वचा वाले सर्दियों में करवाए ये स्पेशल कैंडल मैनीक्योर और पेडीक्योर , जाने इसकी विशेषता
रूखी त्वचा वाले सर्दियों में करवाए ये स्पेशल कैंडल मैनीक्योर और पेडीक्योर , जाने इसकी विशेषता
Share:

सर्दियों में  त्वचा को ख़ास तरह की देखभाल की ज़रूरत होती है। महिलाएं इस मौसम में  हाथ और पैरों को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर देती हैं। जबकि हाथ-पैर का इस्तेमाल दिनभर हम कई गतिविधियों के लिए करते हैं, इसलिए इनकी त्वचा पर सर्दियों का असर ज्यादा पड़ता है। ऐसे में आम मेनिक्योर-पेडिक्योर अधिक लाभ नहीं पहुंचा पाता। सर्दियों में हाथ-पैरों को अतिरिक्त मॉश्चर की ज़रूरत होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुंबई में स्पेशल कैंडल थेरेपी की शुरूआत की है। इस मेनिक्योर और पेडिक्योर ट्रीटमेंट में कुछ ख़ास तरह से बनाई गई कैंडल्स को गलाया जाता है और फिर उसका इस्तेमाल स्किन पर स्क्रब और क्रीम के रूप में किया जाता है। इससे स्किन की डेड स्किन निकलती है और उसे एक्स्ट्रा मॉश्चर मिलता है।

ध्यान देने वाली बात ये है की इस मेनिक्योर और पेडीक्योर में कैंडल का विशेष महत्व होता है  इस थेरेपी में मेनिक्योर-पेडिक्योर की शुरूआत नॉर्मल ही होती है। नेल्स काटना, फाइल करना, शेप करना, क्यूटकल पर क्रीम लगाना और सफाई करना। उसके बाद शुरू होता है कैंडल्स का काम। इसके बाद वो स्पेशल कैंडल्स जलाई जाती हैं और पिघलने दिया जाता है। पिघलने के बाद उसके मोम का इस्तेमाल स्क्रब के रूप में किया जाता है। इससे डेड स्किन निकल जाती है। फिर हॉट टावल रैप से त्वचा को साफ करते हैं। उसके बाद क्रीम बनाने के लिए फिर से कैंडल जलाकर पिघलाया जाता है। इस मोम से बनी क्रीम का इस्तेमाल डीप मॉश्चराइज़ेशन के लिए किया जाता है। उसके बाद स्किन ब्राइटनिंग पैक का इस्तेमाल हाथ और पैर के लिए किया जाता है।ये कैंडल थेरेपी आपके हाथ पैरों को अधिक मॉश्चराइज़ करती है। हालांकि ये आपकी जेब को थोड़ी भारी पड़ सकती है लेकिन इसका असर देखकर आप खर्च के बारे में भूल जाएंगी

सर्दियों में पालक खाने से मिलेंगे ये सभी लाभ, जाने सेहतमंद रहने का उपाय

बच्चो की सेहतमंद बनाने के लिए सर्दियों में जरूर दे मूंगफली,वजन बढ़ने में करेगा मदद

अपने कुकिंग आयल में करे ये बदलाव, मिलेंगे ये सभी स्वस्थ लाभ, जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -