जब केले वाले ने उतारा वर्दी का नशा
जब केले वाले ने उतारा वर्दी का नशा
Share:

नरसिंहपुर : हर दिन आकर फ्री में केले खाने वाले एक हवलदार का उस दौरान वर्दी का नशा उतर गया, जब एक दिव्यांग केले बेचने वाले ने उसे लोगों की भीड़ के सामने ही बुरी तरह से मारा। दिव्यांग ने न केवल हवलदार को सबक सिखाया बल्कि उसने आगे से फ्री में केले या अन्य फल खाने से भी तौबा कर ली।

बताया गया है कि इतवारा बाजार में हर दिन आकर हवलदार गनपत कुशवाह मुफ्त में केले और अन्य फल खाया करता था। चुंकि गनपत वर्दी का खौफ दिखाता था, इसलिये कोई दुकानदार उससे कुछ बोलता नहीं, लेकिन दिव्यांग केले बेचने वाले राहुल यादव के साथ हवलदार ने जब गाली गलौच की तो राहुल से रहा नहीं गया. जब गनपत ने डंडे से वार किया तो । इसके बाद तो राहुल हवलदार पर बुरी तरह से हावी हो गया और सड़क पर पटक कर वार पर वार करते हुये हवलदार का शराब और वर्दी का नशा उतार दिया।

बताया गया है कि हवलदार ने उसे केले मांगे थे लेकिन राहुल ने यह कहा था कि अभी धंधा मंदा है, इसके बाद हवलदार उसे गाली देने लगा था। राहुल को यह सहन नहीं हुआ और उसने डंडे से पैर पर वार कर दिया। हवलदार की पिटाई लगाने के बाद राहुल ने कलेक्टर तथा एसपी को भी शिकायत कर दी है।

9 साल की बच्ची पर सिपाही और उसकी पत्नी करते थे अत्याचार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -