क्या आप जानते हैं कितनी मात्रा में करंट झेल सकती है आपकी बॉडी?
क्या आप जानते हैं कितनी मात्रा में करंट झेल सकती है आपकी बॉडी?
Share:

बिजली का काम करते वक्त बहुत बार ऐसा होता है कि हमे झटका लग जाता है. आपने भी कभी हल्का फुल्का करंट तो महसूस किया ही होगा. थोड़ी ही देर में आप अपनी जान बचने के लिए शुक्र जाताया होगा कि आपकी जान बच गई. इसी के चलते आज हम आपको बता रहे हैं वो कारण जिनसे शरीर पर करंट का दुष्प्रभाव होता है और मौत तक हो सकती है. आपका शरीर कितना करंट सहन कर सकता है ? इस बात की जानकारी आपको भी नहीं होगी, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जानिए उन बातों के बारे में.

- करंट की मात्रा जो कि शरीर सेगुजर रही है.

- शरीर के जिस हिस्से पर करंट लगता है और कौनसा हिस्से से जल्दी मौत हो जाती है ये करक भी महत्वपूर्ण है.
 
- कितने समय तक करंट शरीर को प्रभावित कर रहा है.

कितनी मात्रा कैसे करती है प्रभावित :

1 mA : सहन करने योग्य है पर ज्यादा देर तक सम्पर्क में रहने से नुक्सान भी ज्यादा हो सकता है. 

5 mA : थोड़ा झटका महसूस होता है. आम तौर पर इंसान झटके खा कर ही छूट जाता है. अधिक दर्द नहींहैं होता शरीर को नुकसानदायक हो सकता है.

6 -16 mA : इस मात्रा का करंट काफी दर्द भरा होता है. व्यक्ति अपने शरीर पर से नियंत्रण खोने लगता है. इस स्थिति को " लेट गो " स्थिति कहा जाता है. 

17 -99 mA : करंट कि यह मात्रा श्वसन तंत्र को बुरी तरहप्रभावित करती है. शरीर के अंग और मशल्स सिकुड़ने लगते हैं. इस स्थिति में आदमी करंट में से छूट नहीं पाता और मौत की सम्भावना अधिक हो जाती है. 

100-2000 mA : यह बहुत अधिक मात्रा का करंट है जिसके कारणह्रदय अनियमित कार्य करने लगता है और धीरे धीरे सारा शरीर सिकुड़ने लगता है और म्रत्यु हो जाती है. 

यदि आपके पैरों में भी आती है सूजन तो अपनाये यह कारगर उपाय

कैंसर से बचाता है पालक का ज्यूस, हर रोज़ करें सेवन

क्या आप जानते हैं पेप्टिक अल्सर के लक्षण, ऐसे करें बचाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -