पार्टनर के साथ खास पल बिताने के लिए बेहतरीन हैं ये Beach Resorts

पार्टनर के साथ खास पल बिताने के लिए बेहतरीन हैं ये Beach Resorts
Share:

हर रिलेशनशिप में मजबूती लाने के लिए रोमांस के तड़के की जरूरत होती है. रोमांस अपेक रिश्ते को बेहतर बनाता है और दोनों के बीच की समझ को भी. ऐसे में जरूरी हैं कि घूमने के लिए किसी ऐसी जगह पर जाया जाए जहां आप दोनों एक-दूसरे के करीब आए और रोमांस फ़ैल जाए. दोनों का एक साथ समय बिताना एक दूसरे को करीब ले आता है. ऐसे में अगर आप कोई खास जगह तलाश रहे हैं तो आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बीच रिसोर्टस जहां पर अपने खास पल बिता सकते हैं. 

ताज एकजोटिका, गोवा
ये रिसॉर्ट गोवा के साउथ वेस्ट कोस्ट में स्थित है. ये जगह गोवा में खाने के लिए ज्यादा फेमस है. यहां के विला का रेंट 10000 रूपए से शुरू होता है.

पार्क हयात रिसॉर्ट एंड स्पा, गोवा
यह जगह एयरपोर्ट के पास , प्रिस्टिीन बीच पर स्थित है. जहां सुंदर गार्डन और बीच रिसॉर्ट हैं. यहां का किराया 7 से 12 हजार रूपए है.

रैडिसन बलू टैंपल बे रिजॉर्ट, महाबलेश्वर
ये रिजॉर्ट महाबलिपुरम में स्थित है. जहां के लैंडस्केप एक रोमांटिक फील देते हैं. इस होटल का रेंट है 9500 रूपए.

अगाटी आइलैंड रिसॉर्ट, लक्षद्वीप
ये रिसॉर्ट लक्ष्द्वीप में स्थित है. ये जगह लंगूस, सिल्वर बीचेस, लश ग्रीन, कोकोनट पाल्म से घिरी हुई है. इस होटल का रेंट 5000-9000 है.

लीला कैमिपिस्की, कोवलम
कोवलम को बीच टाउन के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर टूरिस्ट को प्राइवेट बीच में स्टे करने के लिए भी दिया जाता है. यहां प्राइवेट गार्डन भी प्रोवाइड किया जाता है, जिसका प्राइस 9000 रूपए है.

बेहद खूबसूरत है गुजरात की ये जगहें, यादगार होगी ट्रिप

समुद्र के बीच बना है ये ब्रिज, आपकी ट्रिप को बना देगा हमेशा के लिए यादगार

घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है केरला, इन चीज़ों का ले सकते हैं मज़ा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -